मकड़ाई समाचार दिल्ली। इस समय पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। वहीं मौसम विज्ञान ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अभी अभी दिल्ली में भी मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। बीतेे कुछ दिनों से पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है।
सर्दी और कोहरे का डबल अटैक
पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम करवट ले सकता है। पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी हो रही है। बीती रात दिल्ली,एनसीआर में बूंदाबांदी हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उत्तर भारत सहित कई राज्यों में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक जारी है। हालांकि दो दिन में ठंड से राहत मिली थी लेकिन बदलते मौसम की वजह से एक बार फिर से सर्दी तेज हो गई है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित कई राज्यों में बूंदाबारी होने संभावना है।दिल्ली-छब्त् में बूंदाबांदी, तापमान में गिरावट राजधानी दिल्ली में मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। बुधवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तेज हवाओं के साथ हल्कि बूंदाबांदी का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।