मकड़ाई समाचार हरदा। यातायात पुलिस ने नगर पालिका टीम के साथ डबल फाटक बंद होने पर इस्तेमाल होने वाले वैकल्पिक मार्ग सोनकर मोहल्ला, कुलहरदा में लोगों को रोड पर पडे़ अपने बिल्डिंग मटेरियल व स्थाई रुप से खड़े वाहनों को हटाने समझाइश दी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही् कर 8500 ₹ का समन शुल्क वसूला।
आज पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार सूबेदार वर्षा गौर द्वारा थाना स्टाफ व नगर पालिका टीम के साथ डबल फाटक बंद होने पर इस्तेमाल होने वाले वैकल्पिक मार्ग सोनकर मोहल्ला, कुलहरदा में लोगों को रोड पर पडे़ अपने बिल्डिंग मटेरियल व स्थाई रुप से खड़े वाहनों को हटाने समझाइश दी। वाहन चैकिंग में 25 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8500रू. का समन शुल्क वसूला गया। जिसमें- बिना हेलमेट , तीन सवारी,बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट एवं माल वाहनों में वाहन की बॉडी से ऊंचा माल भरे हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। एवं यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु शहर में भ्रमण किया गया।