मकड़ाई समाचार इंदौर। वीक एंड पर इंदौर पुलिस ने सख्ती जारी है। शहर के पूर्वी क्षेत्र के चौराहों पर औचक वाहन चैकिंग में कई ऐसे जोड़े पकड़े जो कार में बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस को देख लड़के लड़कियों का नशा उतर गया। पुलिस ने उनकी इन हरकतों की स्वजनों को जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर अपने अपने घर भेज दिया। इस दौरान युवक युवतियां पुलिस के आगे गिड़गिड़ाने लगे।
खजराना थाना पुलिस ने तो एक कार से ब्राउन शुगर भी जब्त की है। कार्रवाई शनिवार रात करीब 12 बजे से दो बजे तक पूर्वी क्षेत्र में चली। ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध शुरू हुई कार्रवाई में सीएसपी-टीआइ की टीमें गठित कर विभिन्न चौराहों पर तैनात किया था। कनाड़िया रोड़ पर तिलक नगर थाना टीआइ मंजू यादव खजराना सीएसपी जयंत राठौर जिम्मेदारी संभाले हुए थे। यहां एक कार को रोका तो कुछ युवतियां और युवक मिले। जब पुलिस ने कार की लाइट चालू करवाई तो देखा कि लड़कियों के हाथों में शराब से भरे ग्लास हैं। हालांकि कार चालक नशे में नहीं था लेकिन लड़कियों की जुबान लड़खड़ा रही थी।
पूछताछ करने पर पता चला लड़कियां होस्टल में रहती हैं। टीआइ ने उन्हें समझाइश दी और रवाना कर दिया। थोड़ी देर बार एक और कार को रोका जिसमें लड़की शराब पीते मिली। कार चला रहे लड़के से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उसकी दोस्त है। टीआइ ने उसके पिता को कॉल लगाया तो वह फोन पर ही बेटे को फटकारने लगे। थोड़ी देर बाद वह खुद पहुंच गए और पुलिस के सामने ही उसकी लू उतार दी।