ब्रेकिंग
हरदा: भारतीय सेना के सम्मान में हरदा की बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता: विजय जेवल्या हंडिया : भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे ग्राम मालपोन के बाशिंदे! ग्रामीण बोले नल ज... भारत-पाकिस्तान पूरी तरह सीजफायर के लिए हुए सहमत...- डोनाल्ड ट्रंप! भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने रक्तदान की अपील की Big news: भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए सहमत-ट्रंप MP BIG News: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 5 युवकों की मौत। परिवार पर टूटा दुख का पहाड़ टिमरनी: खेत में पानी दे रहे 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई मौत Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज

युवक 12 वी की छात्रा को कार से घर ले गया, डरा धमकाकर दुष्कर्म किया, सड़क पर छोड़कर भाग गया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोेपाल । स्थानीय डीबी माल केे पिक्चर बार से 12 वी की छात्रा को घुमाने के बहाने घर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।  एमपीनगर थाने की एसआइ श्वेता शर्मा के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी अपने दोस्तों के साथ पिक्चर बार में पार्टी करने पहुंची थी| जहां आरोपित राहुल मीणा भी आया था।

डरा धमकाकर दुष्कर्म किया

जहां पार्टी के दौरान सभी मौजमस्ती कर रही है। तभी राहुल पीडिता को घूमाने का झांसा देकर अगवा कर कार से ले गया। आरोपित ने छात्रा को कार से अगवा शहर के बीच में होकर अपने गांधीनगर के घर लेकर पहुंचा। जहां पर आरोपित ने छात्रा को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरेापित और छात्रा के बीच में विवाद भी हुआ।

- Install Android App -

सड़क पर छोड़कर भाग गया

बाद में आरोपित छात्रा के उसे एमपी नगर में छोड़कर भाग गया | छात्रा घटना के बाद किसी तरह से अपने घर पर पहुंची। जहां पर उसने 12 दिनों तक किसी को घटना नहीं बताई। जब उसकी हालत देखकर पीडिता के स्वजनों को शंका हुई तो उससे पूछताछ हुई। बाद में छात्रा ने अपने स्वजनों को पूरा घटनाक्रम बताया।आरोपित राहुल मीणा का कारोबार है। उसकी छात्रा से कोई ज्यादा जान पहचान नहीं थी। छात्रा के एक दोस्त के माध्यम से उसका आरोपित से परिचय हुआ था।

जब छात्रा के स्वजनों ने उसकी बिगड़ती हालत देखी तो छात्रा से पूछताछ के बाद मामला खुला और पीडिता के स्वजनों ने थाने आकर मामले में शनिवार को एफआइआर दर्ज कराई है। आरोपित को पुलिस रविवार दोपहर में कोर्ट में पेश करेगी। फिलहाल छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है।