मकड़ाई समाचार टिमरनी। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस एवं युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भुरिया के आव्हान पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान के निर्देश पर तीन दिवसीय उत्सव के दौरान टिमरनी विधानसभा के ग्राम सोडलपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमित पाटिल ने बताया कि इस वर्ष 61 वे युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस स्थापना दिवस आदिवासी समुदाय के बीच में मनाया जा रहा है। आज ग्राम पंचायत सोडलपुर मैं स्थापना दिवस पर आयोजित की गई। प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले समस्त आदिवासी समुदाय के लोगों को सम्मान पत्र समाहरो मैं वितरण किए गए समारोह के बाद वृक्षारोपण किया।
स्थापना दिवस के समारोह के मुख्य अतिथि युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी ,युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुग्रह प्रताप तोमर, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अतुल टांक ने अपने विचार रखे व आभार युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमित पाटिल ने किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में सडलपुर सरपंच कमल धुर्वे, मयंक पटेल, संजय पांडे, संजय पवार सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।