मनावर : नगर में लालबाई फूलबाई प्रजापति समाज मंदिर में श्री महाराजा दक्ष प्रजापति समाज समिति बनाई गई l युवा प्रजापति समाज युवाओं के द्वारा श्री महाराजा दक्ष प्रजापति फोटो कि पूजा अर्चना कि माला पहना करके समिति बनाई गई जो समाज के छोटे से बड़े कार्यक्रम में समिति के माध्यम से समाज कल्याण हेतु प्रजापति समाज को जागरूक और संगठित करने के कार्य किए जाएंगे श्री महाराजा दक्ष प्रजापति समाज समिति मनावर के प्रमुख सदस्य नीरज प्रजापत, योगेश प्रजापत, नवीन प्रजापत पवन प्रजापत भरत प्रजापत श्याम प्रजापत,आकाश प्रजापत, पवन प्रजापत, तुलसीराम प्रजापत, गोलू प्रजापत, चंदन प्रजापत,अनिल प्रजापत, रमेश प्रजापत, मोहन अरने आदि युवा उपस्थित थे l
ब्रेकिंग