ब्रेकिंग
भोपाल: पराली जलाने पर दो महीने का प्रतिबंध, आदेश उल्लंघन पर होगी FIR झारखंड में अबुआ आवास योजना में 2.91 लाख आवास को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख घोषित: जानिए पूरा शेड्यूल आज का सोने-चांदी का रेट: जानिए सभी राज्यों के नए दाम Today Gold Rate हरदा: जिले की बार्डर पर बसे अंतिम गांव के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर, आजादी के बाद आज तक नहीं... ग्रेपलिंग कुश्ती में देश का मान बढ़ाएगी हरदा की बेटी वेदांश गौर, पिता भी है पहलवान! रूस में भारत का ... सिराली: ग्राम आरया में रोजगार मेला आज लगेगा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की सीमा के अंतिम ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ग्राम राता... MP Gram Panchayat Bharti 2024: मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत में रोजगार का सुनहरा अवसर, जल्द आएगी भर्...

यूक्रेन से भोपाल लौटे एमबीबीएस छात्र ने बयां किए हालात, बोला- सरहद पर है तनाव, अंदरूनी इलाकों में स्‍थिति सामान्‍य

मकड़ाई समाचार भोपाल। यूक्रेन के अंदर हालात लगभग सामान्य हैं, तनाव केवल सीमाओं पर है। आबादी वाले हिस्सों में जनजीवन सामान्य है। केवल अफवाह का दौर चल रहा है। अब इन अफवाहों के कारण नागरिकों में चिंता बढ़ने लगी है लेकिन हालात ऐसे नहीं है, जैसे कि अफगानिस्तान के अंदर कुछ दिन पहले थे। यह बातें यूक्रेन से लौटे भोपाल के हर्षित शर्मा ने बुधवार दोपहर को शताब्दी एक्सप्रेस से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से कोलार के कान्हा कुंज स्थित अपने निवास चले गए। हर्षित यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।

पढ़ाई बाधित होने की चिंता

- Install Android App -

हर्षित शर्मा ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि किसी भी हालात में पढ़ाई प्रभावित न हो। हर्षित ने कहा कि यही चिंता उसके जानने वाले सभी दोस्तों को की है। हर्षित ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मदद के लिए शुक्रिया कहा है और यह भी कहा है कि जिस तरह केंद्र सरकार ने उन्हें यूक्रेन से लाने में मदद की है, उसी तरह केंद्र सरकार उनकी पढ़ाई जारी रखने में सहयोग करे। हर्षित के अलावा इंदौर की छात्रा आरुषि जैन भी शताब्‍दी एक्‍सप्रेस से भोपाल आई, जहां से वह अपने गृह नगर के लिए रवाना हो गई। वह भी यूक्रेन में पढ़ाई करने गई थी।
पिता और भाई पहुंचे थे लेने स्‍टेशन
हर्षित को स्टेशन पर लेने के लिए उसके पिता आनंद शर्मा और भाई अमित शर्मा पहुंचे थे। परिवार के बाकी सदस्य घर पर इंतजार कर रहे थे और दूरभाष पर संपर्क में थे। भाई अमित शर्मा ने बताया कि पूरा परिवार हर्षित को लेकर चिंतित था और लगातार संपर्क में था। केंद्र और राज्य सरकार से भी मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद उनका भाई लौटा है। अब पूरा परिवार निश्चिंत हो गया है। बस चिंता है तो आगे की पढ़ाई की।
पिता ने कंधे पर हाथ रखकर दी तसल्ली
शताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही हर्षित ने प्लेटफार्म पर कदम रखे तो पिता आनंद शर्मा ने उनके कंधे पर हाथ रख दिया और उन्हें तसल्ली दी। कहा कि अब तुम आ गए हो तो चिंता की बात नहीं है। पढ़ाई की चिंता फिलहाल छोड़ दो और घर चलो। सब ठीक हो जाएगा। यह कहते हुए पिता थोड़े भावुक भी हो गए।