हरदा, बीती रात को मानपुरा जतरापड़ाव क्षेत्र में दो परिवारों मे रंजिश के चलते विवाद हो गया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायकर्ता निर्मला पति हेमराज गौर निवासी मानपुरा जतरापड़ाव ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह अपने देवर मोहन गौर एवं परिवार के लोगों के साथ रहती है। मोहल्ले का विकास दिसोरे उन्हें परेशान कर रहा था। उसे समझाया गया, लेकिन इसके बाद भी वह उल्टा उन्हें धमका रहा था।
शनिवार की रात 11 बजे मेरा बेटा मौसम गौर उनके घर के सामने से आ रहा था, तभी विकास, संजय दिसोरे, कालू दिसोरे इन तीनों ने मेरे बेटे मौसम को रोककर उसके साथ लट्ठ से मारपीट की। मारपीट होता देखकर मेरा बेटा राज, कल्लू गौर तथा देवर धनराज गौर, आशीष गौर बीच- बचाव करने गए तो इन लोगों ने उनके साथ भी लकड़ियों से सिर पर प्रहार किए। जिसमें उन्हें गंभीर चोंटे आईं।
जिन्हें रात में भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने निर्मला की शिकायत पर आरोपी विकास दिसोरे, संजय दिसोरे, कालू दिसोरे, मिथुन, विजय के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का प्रकरण कायम किया। इधर, महिला ओमवती का कहना है कि हेमराज के लड़के और उसके परिवार के लोगों ने आकर उनके बेटों के साथ मारपीट कर चोंटे पहुंचाई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने भी उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।