मकड़ाई समाचार रतलाम। रतलाम में श्वानों की बढ़ती संख्या के चलते आमजन परेशान हैं। श्वान बच्चों, बड़ों सभी पर हमला कर रहे हैं। गुरुवार को अशोक नगर में एक चार साल की बच्ची पर श्वान ने हमला कर दिया। कुछ दूरी पर बाहर बैठे पड़ोसी ने दौड़कर श्वान को भगाकर बच्ची की जान बचाई। तब तक श्वान ने बच्ची के गले पर नोच लिया था, जिससे वह घायल हो गई।
अशोकनगर क्षेत्र स्थित ग्रीन सिटी में गुरुवार दोपहर चार वर्षीय उमेरा पुत्री इमरान घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान अचानक एक श्वान आया और उमेरा की गर्दन पकड़ ली। उमेरा के शोर मचाने पर सड़क पर ही कुछ दूर कुर्सी लगाकर बैठे पडौसी ने दौड़कर श्वान को भगाया। इसके बाद स्वजन भी घर से बाहर आए और उमेरा को अस्पताल ले गए।
नगर निगम के दावे बेअसर
शहर में श्वानों की संख्या कम करने के लिए नगर निगम बंध्याकरण केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है। अभी पायलट प्रोजेक्ट पर कुछ श्वानों को पकड़कर बंध्याकरण किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
हालात यह है कि नगर निगम कार्यालय, गुलाब चक्कर, 80 फीट रोड, कस्तूरबा नगर, अशोक नगर, करमदी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्वानों के झुंड घूमतेे रहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों, टहलने के लिए निकल वृद्धजनों व रात में ड्यूटी से घर लौटने वालों को होती है। करमदी रोड पर श्वानों के हमले से वर्ष 2009 में दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है।