ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

रतलाम हाइवे पर कार में आग, जलने से शिक्षक की मौत

मकड़ाई समाचार बांसवाड़ा। रतलाम हाइवे पर शहर से कुछ दूरी पर हरिदेव जोशी समाधि मार्ग से आगे कागदी पिकप क्षेत्र में कार लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कार झाड़ियों में जलती मिली। आग से कार पूरी तरह जल गई। कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

जानकारी के अनुसार शिक्षक मनोज जैन पुत्र महिपाल जैन निवासी भीमपुर हाल मोहन कॉलोनी बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन ब्लाक के दनाक्षरी विद्यालय में अध्यापक के पद पर पदस्थ थे। एक माह पहले उनके कान का ऑपरेशन हुआ था। इस कारण वे मेडिकल अवकाश पर थे।

- Install Android App -

शुक्रवार सुबह वे घर से अपनी कार लेकर स्कूल जाने के निकले थे। इसके बाद सुबह करीब 10.30 कार कागदी पिकअप के पास झाड़ियों में जलती दिखाई दी। आसपास के लोग आग की लपटें देख वहां पहुंचे व पुलिस को सूचना दी।

थानाधिकारी रतनसिंह चौहान व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने कुछ देर बाद आग बुझा दी। इसके बाद कार के पास पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बुरी तरह झुलसा होकर मृत अवस्था में मिला। मृतक की शिनाख्त शिक्षक मनोज के रूप में हुई। पुलिस ने शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि कार की पिछली सीट पर टिफिन भी रखा था। कार के अगले दो टायर फूटे मिले। आग कैसे लगी, यह पता नहीं चला है।