रहटगांव : 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में जयस का रहटगांव बंद का आह्वान, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
हरदा : रहटगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की आदिवासी मासूम बच्ची के साथ कुछ दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार किया था। लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाया। सामाजिक संगठन जयस के जिलाध्यक्ष राकेश ककोडिया ने आज टिमरनी अनुविभागीय अधिकारी को लिखित पत्र देकर उक्त घटना के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और 31/12/2023 दिन रविवार समय सुबह 11:00 बजे से धरना प्रदर्शन रहटगांव बंद शांतिपूर्ण तरीके से रखने की बात कही है।
मालूम हो की पांच साल की मासूम बेटी का अपहरण कर दो दरिंदे युवकों के द्वारा मासूम के साथ हैवानियत की गई । उसको रात भर जंगल में रखकर उसको नाखूनों से नोचा गया था। मेडिकल के दौरान बालिका के शरीर में 20जगह जख्म के निशान थे।
इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। वही एक अन्य फरार आरोपी पर नर्मदा पुरम संभाग आईजी ने 15 हजार का इनाम भी रखा है।