ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

राजकुमार राव के नाम गर्लफ्रेंड ने लिखा ओपन लेटर, बताई 8 साल की LOVE STORY

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वह आए दिन गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में अब पत्रलेखा ने राजकुमार के नाम ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने लिखा मैंने पहली बार फिल्म लव सेक्स और धोखा में राजकुमार को देखा तो मुझे लगा कि ये अजीब सा शख्स है। वहीं दूसरी ओर जब उन्होंने ने मुझे एक एड फिल्म में देखा तो तभी राजकुमार ने सोच लिया था कि मैं इससे ही शादी करूंगा। जब हम साथ काम करने लगे तो यह जादू की तरह था। काम को लेकर उनका पैशन देखकर मैं उसका और ज्यादा सम्मान करने लगी। हम अपने काम को लेकर बात करते थे। सिनेेमा के प्यार को लेकर, पैशन…मैंने उसे संघर्ष करते देखा है, उसने कभी हिम्मत नहीं हारी है। हमारी लव स्टोरी दूसरी लव स्टोरी जैसी नहीं थी। हम कभी डेट पर नहीं गए, कभी फिल्में देखने नहीं गए और ना ही लॉन्ग ड्राइव पर। हम अपने-अपने घरों में बैठे होते थे।

- Install Android App -

पत्रलेखा ने बताया कि एक बार की बात है वो एयरपोर्ट पर मिलने के लिए जूहू से दौड़ते हुए आया था। यहां तक कि जब हम बहुत ज्यादा कमाते नहीं थे तो उसने मुझे काफी महंगा बैग गिफ्ट किया। कुछ साल बाद जब मैं लंदन गई तो वहां उसे किसी ने चुरा लिया। मुझे एहसास हुआ कि वो बैग उसने तब खरीदा जब उसके पास बहुत पैसे नहीं थे। कुछ साल बाद मेरे होटल में बिल्कुल वैसा ही बैग रखा था। मुझे एहसास हुआ कि मैं कितनी लकी हूं। हमारे रिश्ते को अब 8 साल हो गए हैं। बता दें कि पत्रलेखा ने फिल्म सिटी लाइट्स से डेब्यू किया था। इस फिल्म में राजकुमार राव उनके ऑपोजिट थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार इन दिनों लव लाइफ के साथ-साथ फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में राजकुमार के अलावा सोनम कपूर और अनिल कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म 1 फरवरी को रिलीज होगी।