ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

राज्यसभा सांसद बोले ‘‘ये जीवन है, माटी का ढेला, बीमारी लगे गल जाना, इस जीवन का कोई न ठिकाना‘

पाटी में लगा विशाल स्वास्थ्य मेला 1976 लोगों ने लिया लाभ
‘‘ गीत गाकर किया ग्रामीणों को प्रोत्साहित


बड़वानी  /जिले के सबसे पिछड़े विकासखण्ड पाटी मुख्यालय पर मंगलवार को विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में दुर्गम क्षेत्रो के 1976 रहवासियों ने भी आकर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार निःशुल्क करवाया। लाभ प्राप्त करने वालों में 0 से 18 वर्ष के 564 लोगों ने, 18 से 30 वर्ष के 682 लोगो ने, 30 से 60 वर्ष के 492 लोगों ने तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 238 लोगों ने इस शिविर का लाभ प्राप्त किया है। यह सुविधा लेने वालों में 817 युवतियों एवं महिलाएं सम्मिलित थी।
शिविर का शुभारंभ ‘‘ये जीवन है, माटी का ढेला, बीमारी लगे गल जाना, इस जीवन का कोई न ठिकाना‘‘ गीत गाकर राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने किया। इस दौरान उनके साथ केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के प्रतिनिधि श्री बलवंतसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, जनपद पंचायत पाटी अध्यक्ष श्रीमती सायनाबाई सोलंकी, उपाध्यक्ष श्री दीलू मालवीय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र निकुम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, खण्ड स्तरीय अधिकारी, मैदानी अमला एवं दूरदराज क्षेत्रों से आये बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
शिविर के दौरान राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमरेसिंह सोलंकी एवं केबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि श्री बलवंतसिंह पटेल ने स्थानीय आदिवासी बारेली भाषा में ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शासन की आयुष्मान कार्ड योजना 5 लाख रुपये का नोट है, जो बीमारी के दौरान 5 लाख रुपये तक का प्रतिवर्ष ईलाज निःशुल्क कराने की सुविधा उपलब्ध कराता है। अतः इस कार्ड को प्रत्येक पात्र नागरिक को बनवाना चाहिए। जिससे बीमारी के दौरान उसे रिश्तेदारो, सेठ, साहूकारो के आगे हाथ फैलाकर रुपये उधार न मांगना पड़े।
शिविर के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने भी ग्रामीणों को बताया कि शिविर स्थल पर जहां निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा के साथ-साथ निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वही आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य आईडी कार्ड, आधार कार्ड, मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने की भी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। अतः समस्त ग्रामीणबंधु इन कार्डो को अवश्य बनवाये। क्योकि यही तीनो कार्ड जहां उन्हे मुसीबत के समय सहयोग देंगे वही विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु भी मदद करेंगे।
शिविर के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि शिविर में जहां लोगों के ईलाज, खाने-पीने की समुचित सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, वही 45 प्रकार की जांच सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। अतः ग्रामीणजन इन सुविधाओं का लाभ उठाये। शिविर का संचालन श्री अनिल जोशी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर द्वारा किया गया।

- Install Android App -

अतिथियों ने वितरित किये कार्ड
शिविर के दौरान अतिथियों ने आमजनों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य आईडी कार्ड, आधार कार्ड, मेडिकल प्रमाण पत्र का वितरण भी हितग्राहियों को किया। एवं इससे होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया।

शिविर से लाभान्वित हुए 1976 लोग
पाटी के मण्डी प्रांगण में लगाये इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 1976 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उन्हे निःशुल्क उपचारित किया। वही शिविर स्थल पर ही 113 लोगो के आयुष्मान कार्ड, 366 लोगो की डिजिटल स्वास्थ्य आईडी बनाई गई। साथ ही 300 लोगो का ब्लड टेस्ट भी किया गया।
आयुष विभाग ने किया 228 मरीजो का उपचार
पाटी में लगाये गये स्वास्थ्य मेला में आयुष विभाग द्वारा आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की गतिविधियों को स्टाल में प्रदर्शित किया गया । साथ ही लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण कर रोग अनुसार दवा वितरित की गई जिसमें कुल 228 लोगों को आयुष स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया गया ।