ब्रेकिंग
ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाशों का आतंक : दो मकानों में घुसे बदमाश, पत्नी पत्नी सहित एक अन्य महिला की ... हंडिया: कंपकंपाती ठंड पर आस्था भारी :मां नर्मदा में स्नान को लेकर सोमवती अमावस्या पर धार्मिक नगरी मे... कार में अचानक लगी आग: हंडिया थाना क्षेत्र के गांव बागरूल के पास इंदौर-बैतूल हाईवे की घटना, घटना के ... पत्रकार के के यदुवंशी पर दर्ज FIR निरस्त कर सीएमओ पर कार्यवाही हो, राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने SDM को... सिवनी मालवा के पत्रकार के के यदुवंशी पर शासकीय कार्य में बांधा का फर्जी केस वापस लो ,पत्रकारों में आ... नववर्ष पर बधाई संदेशों के नाम पर एडवाइजरी जारी! यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। खबर जरूर पढ़े  हरदा: सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्यवाही: सरपंच सहित कुख्यात बदमाश उसके साथी के पास मिला 10 लाख से ... breaking news harda: उपज मंडी प्रांगण हरदा में आज नीलामी कार्य बंद रहेगा सतवास पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत! घटना पर जीतू पटवारी ने जताया आक्रोश बोले- सीएम पूरे थाने को ... पूर्व सांसद को मारपीट के आरोप में किया गिरफ्तार!  धान खरीदी केन्द्र मे कर्मचारियो से हुआ था विवाद

राणापुर थाना प्रभारी का पुतला फूंका, फर्जी FIR के विरोध में थाने का किया घेराव, आदिवासी बोले हम सभी पर करो FIR दर्ज, 

हिन्दू युवा जनजाति सगठन ने किया राणापुर थाने का घेराव तीखे रहे बोल पूरे दिन चला आंदोलन ।

राणापुर योगेश चौहान की खबर

मकड़ाई समाचार हरदा । राणापुर थाने पर आज हिन्दू युवा जनजाति सगठन के हजारों कार्यकृता थाने पर सुबह 11 बजे एकत्रित हुए राणापुर पुलिस मुर्दाबाद अवेध वसूली बंद करो के नारों के साथ थाना परिसर में पहुंचे जहा पर एक अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन हुआ । धरने से पहले कार्यकर्ताओ ने राणापुर थाना प्रभारी का पुतला भी जलाया । इसके बाद धरना दिया  जिसमे सभी कार्यकृत राणापुर पुलिस के विरोध में नारे लगाते हुए प्रांगण में घंटो बैठे रहे । देखते ही देखते थाने पर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित होने लगी । बीते दो दिन पहले राकेश सिंगाड़ पर एक एफआईआर हुई थी जो की फर्जी निकली ,पत्रिका संवाददाता के माध्यम से दो दिन पहले ही एसपी  अरविंद तिवारी को सूचना की गई थी जिसमे जांच के लिए बात कही थी व महेश भामदरे को लाइन अटैच कर दिया गया था ।
दो दिन पहले फर्जी FIR के विरोध में  टीआई को निलंबित करने की मांग की थी
 लेकिन हिन्दू युवा जनजाति सगठन की मांग थी की महेश भामदरे निलंबित होना चाहिए साथ ही टीआई कैलाश चौहान को लाइन अटैच किया जाए जिसको लेकर पूरा दिन प्रदर्शन चला आंदोलन में कमलेश मावी ने राणापुर पुलिस कर्मियों को कहा की आपने एक फर्जी एफआईआर आज हम सभी आए हे हम सबके खिलाफ भी एफआईआर करो हम सब जेल जाने को तैयार है,साथ ही आपने हाथियार को लेकर एफआईआर की तो हम आदिवासी हे हमारे समाज में तीर कामठी फालिए लेकर ही घूमते हे  आपने झूठी एफआईआर की । आंदोलन के घंटो बीत जाने के बाद टी आई कैलाश चौहान आए जिनसे कार्यकर्ताओ ने बात की लेकिन कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हुए उसके बाद एसपी अरविंद तिवारी से फोन पर दिलीप चौहान हिन्दू युवा जनजाति सगठन प्रदेश अध्यक्ष की बात हुई उसके बाद एसपी अरविंद तिवारी ने झाबुआ से एक टीम राणापुर थाने पर भेजी जिसमे झाबुआ टी आई एडिसनल एसपी व कई अन्य अधिकारी राणापुर  आए उन्होने कार्यकर्ताओ से बात की उसके बाद आश्वावासन दिया गया । जिसने कार्यकर्ताओ ने अपनी समस्त मांग अधिकारियों के सामने रखी , आश्वासन से कार्यक्रता  संतुष्ट हुए और  सभी कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दीया ।

- Install Android App -