रायगढ़ RAIGAD NEWS: मोबाइल पर बात करते हुए बस चलाने से हुई दुर्घटना, बस रेलवे पुलिया से टकराई 26 यात्री हुए घायल
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायगढ़। मोबाइल फोन बात करते हुए बस का चलाना बड़ी दुर्घटना का सबब बन गया। जिसमें रायगढ़ से लैलूंगा सवारियों से भरी बदन बस दर्रीडिपा रेलवे पुलिया में टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें 26 यात्री घायल हो गए, इनमे से बस के केबिन में बैठे 6 यात्री की हालत बेहद गम्भीर बताया जा रहा है।