मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्र. 64 द्वारा सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर ग्राम गोंदागांव कला में संचालित हो रहा है जिसके तृतीय दिवस में बौद्धिक कार्यक्रम में सिनर्जी संस्थान से पधारे विष्णु जायसवाल ने बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार पर बच्चों को जागृत किया।
शिविर में आज चतुर्थ दिवस पर स्वयंसेवकों ने गोंदागांव गंगेश्री में जाकर घाट की साफ सफाई की। तथा लोगों को जल संतक्षण के लिए जागरूक किया तथा नर्मदा नदी के जल के महत्व को बताया। आज ही गोंदागांव कला शिविर में नेत्र परीक्षण कराया गया जिसमे लगभग 55 ग्रामीण लोगों की आंखों का परीक्षण कराया गया एवं 15 लोगो के लिए निशुल्क मोतियाबीन ऑपरेशन कराने के लिए निर्धारित तिथि में सलाह दी गई। यह ऑपरेशन हरदा डिग्री रासेयो इकाई एवं लियो क्लब हरदा के समन्वय में सेवासदन बैरागढ़ भोपाल में निशुल्क किया जाएगा। शिविर के कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह परिहार, डा. मनोरमा चौहान एवं हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन के कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल शकील एवं दीपक दुबे द्वारा शिविर का नेतृत्व किया जा रहा है।