ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर ग्राम निमाचाकला में

मकडाई समाचार हरदा। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर ग्राम निमाचाकला में आज से आरंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार तिवारी, विनीत जी गीते मंडल अध्यक्ष, गुलशन चोरसिया महामंत्री श्री पप्पु धनगर एवं विशेष अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत सचिव श्री बालाराम मुकाती सहायक सचिव श्री सत्येंद्र उईके उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र जमरा ने शिविर की दिनचर्या के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

- Install Android App -

मुख्य अतिथि श्री तिवारी जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिनों में शिविर के माध्यम से छात्रों को ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने एवं शासन की योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूकता का कार्य करते है । कार्यक्रम में प्रो.दीपक बिवरिया, डॉ स्वाति उपाध्याय, डॉ बेबी चावला , अभिषेक अग्रवाल,श्री नितेश कनाठे, जितेंद्र हरियाले, डॉ सैनी सुनील बड़ौदिया आदि उपस्थित रहे। अंत में छात्रा इकाई प्रभारी सुश्री मीनाक्षी यादव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।