ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

रिश्वत कांड : एसपी डीएसपी ने मर्डर केस में आईजी के नाम पर मांगे 50 लाख

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 पंजाब । फरीदकोट में मर्डर केस में आईजी के नाम पर 50 लाख रिश्वत मांगने वाले एसपी, डीएसपी, आईजी ऑफिस के आरटीआई शाखा के सब इंस्पेक्टर और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है|

फरीदपुर के कोटकपूरा थाने में केस दर्ज होने के बाद एसपी इन्वेस्टिगेशन गगनेश कुमार और डीएसपी सुशील कुमार का तबादला कर दिया गया है. वहीं, सब इंस्पेक्टर खेम चंद पराशर सहित दो अन्य लोग जिनके नाम संत मलकीत दास और जसविंदर फरार हैं|

डेरा प्रमुख से 50 लाख रुपए की मांग

जानकारी के मुताबिक 7 नवंबर 2019 को गौशाला कोट सुखिया के संत बाबा दयाल दास की हत्या हुई थी. एसपी गगनेश कुमार व अन्य पर आरोप हैं कि इसी मामले में हरका दास डेरा के प्रमुख गगन दास से 50 लाख रुपए की मांग की गई थी. आईजी प्रदीप कुमार के नाम पर इस राशि की मांग की गई, लेकिन 35 लाख में डील तय हुई. 35 लाख में से 20 लाख दे दिए गए थे, लेकिन बचे हुए 15 लाख के लिए दबाव डाला जा रहा था. इस बात की खबर आईजी तक पहुंची और आईजी ने तत्काल विजिलेंस को खबर कर दी.

- Install Android App -

विजिलेंस ने एसपी से पूछताछ की

चंडीगढ़ और फरीदकोट से विजिलेंस अधिकारियों ने जब रेड मारी, तब एसपी फ्लैग मार्च कर रहे थे. विजिलेंस अधिकारियों ने करीब दो घंटे एसएसपी ऑफिस में पूछताछ की, फिर कोटकपूरा थाने में केस दर्ज किया गया.

इस केस से जुड़ा एक अहम तथ्य यह भी है कि फरीदकोट के कोटसुखिया गांव स्थित हरका दास डेरा प्रधान पद के लिए कई सालों से संघर्ष चल रहा है. 1986 में हरका दास डेरा के तत्कालीन प्रमुख संत मोहन दास की भी हत्या हो चुकी है. 14 साल पहले जब बाबा हरिदास को डेरा प्रमुख नियुक्त किया गया था, तब उन्हें भी काफी मुश्किलें आई थीं. एक व्यक्ति से उन्हें कड़ी टक्कर मिली थी|दरअसल डेरा की पंजाब और हरिद्वार में 12-12 शाखाएं हैं, इसलिए इसका प्रमुख बनने के लिए कुछ शाखाओं के प्रमुखों के बीच झगड़ा होता रहता है. प्रधान पद के अलावा डेरा की जमीन पर अवैध कब्जे का भी विवाद है