ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

रीवा जिले में बारह घंटे से हो रही बारिश से तराई में कई गांव का संपर्क टूटा

मकड़ाई समाचार रीवा। विगत 24 घंटे से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जिले के तराई अंचल में तकरीबन नौ गांव से अधिक का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट चुका है। लगातार बारिश तथा बकिया बराज, बिहर बराज का पानी टमस बेलन में छोड़े जाने के बाद तराई अंचल में पानी को लेकर हड़कम्प मचा गया है। जहां बारिश के पानी से नदी नाले उफान पर है वहीं दूसरी ओर बेल अल्तमस में छोड़े गए 1080 क्यूसेक पानी के कारण उन नदी पर बने पुल व रपटा डूब जाने से आवागमन बाधित हो गया।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए तराई अंचल में न केवल अलर्ट जारी किया गया है बल्कि टमस एवं बेलन के किनारे रहने वाले लोगों से घर खाली कराया जाता है जिससे किसी भी प्रकार की ग्रामीणों को दिक्कत ना हो। तराई अंचल में बारिश के पानी के भराव की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रीवा भ्रमण पर निकले जहां उन्होंने अपने अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी की वही त्योंथर तहसील के पंछा गांव पर नज़र रखने का निर्देश भी दे दिया है।

बिजली की समस्या : लगातार हो रही बारिश के बीच तराई अंचल में बिजली की समस्या प्रमुख रूप से रही एक तरफ जहां समस्त अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए गए हैं वहीं निचले स्तर के कर्मचारियों का कहना है लाइट ना होने के कारण मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है जिससे सतत संपर्क में रहना संभव प्रति नहीं हो रहा है।

- Install Android App -

कराई गई मुनादी : बेलन नदी के किनारे रहने वाले केवट समाज के लोग अक्सर पानी के तेज बहाव में मछली का शिकार करते हैं हालांकि इस समय नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए आसपास के मछुआरों को नदी में ना उतरने तथा बढ़ते हुए पानी पर नजर रखने को लेकर मुनादी कराई गई है नईदुनिया से बातचीत करते हुए एसडीएम संजीव पांडे ने बताया कि मुनादी कराने का तात्पर्य है कि लोग सतर्क रहें।

जल स्तर देखने पहुंच रहे थे लोग

24 घंटे से हो रही बारिश के बाद शहरवासी शहर के मध्य से होकर निकलने वाली बीहर नदी के जल स्तर को देखने के लिए नदी के समीप पहुंच रहे थे हालांकि व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने पहले से इंतजाम कर रखा था और कुछ तो उठना थी बीहर के पुल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे।

तराई अंचल के अधिकारियों को अलर्ट रहने की जानकारी दी गई है हम लगातार जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं ।अभी भी टमस बेलन में पानी का जलस्तर बढ़ रहा है। इलैयाराजा टी, कलेक्टर, रीवा।