ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

रेस्क्यु ऑपरेशन खत्म, बस में सवार 30 में से 26 यात्रियों की मौत, 4 घायलों का इलाज जारी

Uttarkashi Bus Accident: मध्य प्रदेश के पन्ना से तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड ले जा रही बस रविवार को यमुनोत्री हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ताजा खबर यह है कि रेस्क्यु ऑपरेशन पूरा हो चुका है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, बस में 30 लोग सवार थे, जिनमें से 26 की मौत हो चुकी है। 4 घायल हैं जिनको इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। दुर्घटना का प्रारंभिक कारण चालक के सो जाने के कारण बताया जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात देहरादून पहुंचे। बताया जा रहा है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोनों मौके पर जाएंगे।

जहां हादसा हुआ, वहां सड़क काफी चौड़ी है…

- Install Android App -

हादसा रविवार शाम करीब 7.15 बजे यमुनोत्री धाम से 70 किमी पहले दमटा के पास हुआ। मध्य प्रदेश के पन्ना से चारधाम यात्रा के लिए आए 28 श्रद्धालु यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की बस में सुबह 10 बजे हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुए। विमान में चालक और परिचालक समेत 30 यात्री सवार थे। इनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं। इस दौरान बस डमटा के पास अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उस समय आठ से दस वाहनों का काफिला गुजर रहा था, जिसमें से दो वाहन भी इस बस में श्रद्धालुओं के साथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के थे।

हादसे की सूचना पर दमटा पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया. घायलों को तुरंत दमता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हादसे में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। बड़कोट की उप जिला मजिस्ट्रेट शालिनी नेगी ने पुष्टि की कि अब तक 24 शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अन्य शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

बताया गया कि जहां हादसा हुआ, वहां सड़क काफी चौड़ी है और डामरीकरण किया गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नींद न आने के कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया होगा। यह भी बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त बस का यह तीसरा नॉन स्टॉप ट्रिप था। आम तौर पर एक यात्रा पूरी करने के बाद, बस और चालक दोनों को आराम देना पड़ता है।