London to Calcutta Bus : यदि आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो हम आपको एक ऐसे बस टूर के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में सोचकर ही आप रोमांचित हो जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से करीब 66 साल पहले कोलकाता से लंदन के बस सेवा शुरू हुई थी, जो साल 1973 तक जारी थी। कोलकाता से लंदन तक के ये बस काफी रोमांचक था। 50 से ज्यादा दिन के इस बस सफर में यात्री कई देशों व शहरों की यात्रा करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते थे।
इंग्लैंड से कोलकाता के बीच में जिस रूट पर यह चलती थी, उसे हिप्पी रूट कहा जाता है। जब 1957 में इस बस सेवा की शुरुआत की गई थी, तब बस का किराया प्रति यात्री 8518 रुपए था। 1973 में जब यह बस सेवा बंद हुई, तब तक बस का किराया 14532 रुपए हो चुका था।
लंदन से कोलकाता यात्रा के दौरान बस कई देशों से होकर गुजरती थी। इस बस को अल्बर्ट ट्रैवल कंपनी की ओर से संचालित किया जाता है। 15 अप्रैल 1957 को लंदन से यह बस पहली बार जब यात्रा के लिए रवाना हुई थी तो इंग्लैंड से बेल्जियम पश्चिम जर्मनी , ऑस्ट्रिया , यूगोस्लाविया , बुल्गारिया , तुर्की , ईरान , अफगानिस्तान , पाकिस्तान और उत्तर पश्चिमी भारत होते हुए कोलकाता पहुंची थी।
50 दिन के इस लंबे सफर में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी गई है। हजारों किमी के लंबे सफर में यात्रियों को सोने के लिए अलग-अलग चारपाई दी गई थी। इसके अलावा बस में पंखे भी लगे हुए थे। इसके अलावा बस में ये सुविधाएं भी दी गई थी –
– यात्रा पढ़ने की सुविधा
– पंखे से चलने वाले हीटर
– एक अत्याधुनिक रसोईघर
– बस के ऊपरी डेक पर एक फ़ॉरवर्ड ऑब्जर्वेशन लाउंज
– रेडियो और म्यूजिक सिस्टम
लंदन से कोलकाता के बीच में यह बस सेवा कई सालों तक लगातार जारी रही, लेकिन 1973 में ही एक हादसे के बाद बस बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इसके बाद बस सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। हालांकि इस बस सेवा के बंद होने के पीछे कई राजनीतिक कारण भी थे। यह बस कई देशों से होकर गुजरती थी। ईरान में समस्याओं और भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बाद 1976 में बस सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।