ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

लव-जिहाद रोकने पुलिस ने चलाया एंटी मजनू अभियान , शक होने पर युवक युवतियों से कर रही पूछताछ

 शहर में लव जिहाद की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस अब एंटी मजनूं अभियान चला रही है। पार्किंग स्थल, पार्क, मैदान और सड़क किनारे खड़े युवक-युवतियों को न सिर्फ समझाईश दी जा रही है, बल्कि दोनों परिचित हैं या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। शहर में पिछले चार दिनों में हिंदू संगठन के लोगों ने आठ जगह छापे मारकर हिंदू युवतियों को मुस्लिम युवकों के चुंगल से छुड़वाया है।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार इंदौर।अभी हाल ही में बजरंग दल द्वारा नेहरु स्टेडियम से अखलाक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा था। मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला अखलाक अर्जुन बनकर मिला था। इस घटना के तीन दिन बाद ही ट्रैफिक पार्क से हिंदू संगठन के लोगों ने आफताब खान को पकड़ लिया। वह भी हिंदू युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था और उसने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। दोनों घटनाओं के बाद संयोगितागंज पुलिस ने गुरुवार से एंटी मजनूं अभियान की शुरुआत कर दी। टी आइ तहजीब काजी के मुताबिक तीन अलग-अलग टीमें बनाई है जिसमें एस आई और महिला पुलिसकर्मी शामिल है। रेडियो कालोनी के पार्क, नेहरु स्टेडियम रेसिडेंसी क्षेत्र, रेस्त्रां, कैफे में भी टीमें प्रेमी जोड़ों को हिदायत देती हैं। उनके नाम पते पूछे जाते हैं। युवती जिस युवक के साथ आई है वह उसके बारे में जानती है या नहीं इसकी तस्दीक की जाती है। संदेह होने पर युवक-युवती के स्वजन से पूछताछ भी कर लेते है।

मकड़जाल से बचाया युवतियों को
संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित नेहरु स्टेडियम से अखलाक खान उर्फ अर्जुन को पकड़ा।ट्रेजर आइलैंड से आरोपित मोईन खान को पकड़ कर तुकोगंज पुलिस को सौंपा।रीजनल पार्क से आरोपित आफताब को पकड़ कर राजेंद्र नगर पुलिस को सौंपा।चंदन नगर के नगीन नगर से मोहम्मद समीर को पकड़ा।खजराना गणेश मंदिर से आरोपित मोहम्मद फैजान को पकड़ कर सौंपा।जूनी इंदौर पुलिस ने मोईन खान को हिंदू युवती से दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा। मोईन ट्रैजर आइलैंड में भी मिला था।हीरा नगर पुलिस ने हिंदू महिला की शिकायत पर आरोपित नबील पर दुष्कर्म और लव जिहाद का केस दर्ज किया।