ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 5 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे केंद्रीय मंत्री श्री उईके आज 6 नवंबर को हरदा आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की गिरफ्तारी का फर्जी वीडियो बना कर वायरल करने वाले को क्राइम ब्रांच पुल... हरदा: सीमांकन के लिए महिला किसान हो रही परेशान, सीमांकन के आदेश जारी होने के बाद भी आज नहीं पहुंचे ग... हरदा: प्रोफेसर और डॉक्टर काटकर के बीच विवाद ने पकड़ा तुल, वीडियो जारी कर बोले प्रोफेसर और छात्र नेता... खातेगांव: यादव परिवार ने दान में दी आधा एकड़ जमीन पर बन रहा श्री श्री राधा बृज सुंदर इस्कॉन मंदिर ,... हंडिया : दीपावली की छुट्टीयो में अज्ञात चोरों ने सरकारी स्कूल की खिड़की तोड़कर राशन सहित स्कूल से गै... खातेगांव मंडी में शुभ मुहूर्त में नीलामी कार्य प्रारंभ, उत्साह के साथ भाग लिया कर्मचारियों, व्यापारी... खातेगांव मे बाइक रैली से विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ, 9 नवंबर तक मनेगा न्यायोत्सव,  हरदा : श्यामा नगर में एक मकान में सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रुपए चोरी मामले में पुलिस को मिली स...

लापरवाही नगर पालिका का खामियाजा उठाएंगे नागरिक, कंधेली नदी की आधे की हुई सफाई आधे में उगी झाड़ियां

लाखों रुपए खर्च कर पोकलेन से 2 दिन पहले ही कराई थी सफाई

के के यदुवंशी

- Install Android App -

सिवनी मालवा। नगर पालिका के पीछे बहने वाले कंधेली नदी में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नदी की आधी अधूरी सफाई कर दी है। और इकट्ठा कचरा भी वहीं पड़ा है जो कि नदी में पानी आने के बाद वापस फैल जाएगा।, आधे में झाड़ियां उगी होने से पानी बहने मे रुकावट आ सकती है। नगर पालिका द्वारा सफाई के दौरान आधा नदी को साफ किया, लेकिन पूरे की सफाई नहीं की गई। इस वजह से सफाई नहीं हुई।, नागरिकों ने बताया कि नदी की पुरी सफाई करना थी अगर सफाई का काम शुरू नहीं हुआ, तो बारिश के दिनों में बाढ़ की परेशानी से गुजरना पड़ सकता है।

बारिश के पहले होना थी सफाई नगर पालिका के द्वारा वही नाला और नालियों की सफाई भी बारिश के पहले करना थी, लेकिन रुचि नहीं होने से सभी नालियों में कीचड़ और दलदल जमा है। नालियां चौक होने से बारिश का पानी नाली से बाहर सड़कों पर बह रहा है, जिसमें बनी हुई नालियां कई जगह से क्षतिग्रस्त होने से निस्तार का पानी सड़क पर बहता है।

एसडीएम के आदेश के बाद भी नदी नाले का अतिक्रमण नहीं हटा रही नगर पालिका शहर में नदी और नाले के नजदीक लोगों ने निर्माण कार्य कर रखा है पक्के पक्के घर बने हुए हैं लेकिन एसडीएम के आदेश के बाद भी नगर पालिका प्रशासन नहीं हटा पा रही है नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बारिश से पहले कोई भी तैयारी नहीं की गई है आधे अधूरे नदी और नाले की सफाई की गई है नगर पालिका के पीछे नदी पर अतिक्रमण बस स्टैंड नदी के किनारे निर्माण को नगरपालिका नहीं रोक पा रही है जिससे आने वाले बारिश में शहर के नागरिकों को परेशानी होगी।