ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट : पठान बंधु चमके, इंडियन महाराजा ने एशिया लायंस को छह विकेट से हराया

नई दिल्ली। ओमान के मस्कट में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पठान बंधुओं यूसुफ और इरफान पठान का जलवा देखने को मिला। यूसुफ जब गुरुवार को यहां इंडिया महाराजा की ओर से खेलने उतरे तो उनके बल्ले ने वही पुरानी धमक दिखाई, जो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय नजर आती थी। यूसुफ ने 40 गेंदों पर नौ चौकों व पांच छक्कों की मदद से 80 रन की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत इंडिया महाराजा ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के शुरुआती मैच में एशिया लायंस को छह विकेट से शिकस्त दी।

एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए, जिसमें उपल थरंगा (66) का अर्धशतक शामिल था। इंडिया महाराजा की ओर से मनप्रीत गोनी (3/45) सबसे सफल गेंदबाज रहे। इरफान पठान ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया।

पठान भाइयों का जलवा

- Install Android App -

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा ने 34 रन तक तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद कप्तान मुहम्मद कैफ और यूसुफ ने 117 रन की साझेदारी करके इंडिया महाराजा की जीत सुनिश्चित की। यूसुफ के छोटे भाई इरफान पठान 21 रन बनाकर नाबाद रहे। यूसुफ और कैफ बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि इंडिया महाराजा की टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन 16 वें ओवर की पांचवी गेंद पर यूसुफ रन आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 151 रन था। टीम को जीत के लिए तीन ओवरों में 24 रन की जरुरत थी

19 वें ओवर में इरफान ने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए

इसके बाद इरफान पठान क्रीज पर आए। 18 वें ओवर में छह रन बने। ऐसे में दो ओवर में जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी। 19 वें ओवर में इरफान ने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। 20 वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद कैफ ने चौका लगाकर जीत दिला दी।