ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

लुटेरी दुल्हन :: शादी केे 22 दिन बाद पति को सोता हुआ छोडकर ,लूटेरी दुल्हन मोबाईल गहने लेकर हुई रफूचक्कर 

मकड़ाई समाचार सागर | एक लुटेरी दुल्हन शादी के 22 दिन के बाद अपने पति को छोड़कर मोबाइल और गहने लेकर भाग गई। यह मामला थाना क्षेत्र ग्राम खेजरामाफी का है।  जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय हरदयाल पिता बाबूलाल राय ने थाने में आवेदन दिया कि उनकी पत्नी कीर्ति उर्फ प्रियंका कुशवाहा रात में जेवर मोबाइल लेकर भाग गई।

उन्होंने बताया कि एक साल पहले उनके गांव में राकेश सपेरा नाम का व्यक्ति भीख मांगने आया था। उससे मेरी पहचान हो गई तो उसने मुझे शादी का लालच दिया। वह कुंवारा था तो उसकी बातों में आ गया।इसके बाद 10 फरवरी को राकेश ने मुझे विदिशा बुलाया। जहां एक ढाबे पर राकेश सपेरा ने मेरी मुलाकात कीर्ति उर्फ प्रियंका कुशवाहा एवं उसके चाचा चाची से कराई। तो उन्होंने मुझसे एक लाख मांग रखी । मैंने पचास हजार नकद व बाकी की रकम शादी के दिन देने की बात कही और अगले दिन ही हम लोगों की शादी राहतगढ़ के समीप एक मंदिर में हुई। मैंने बाकी के रुपये उन्हें फोन पे के जरिए ट्रांसफर किए।

- Install Android App -

पति सोए हुए थे पत्नी हो गई रफूचक्कर 

शादी के बाद पूजा उर्फ प्रियंका कुशवाहा को अपने घर ले आया। मैंने उसके लिए सोने-चांदी के गहने भी उपहार स्वरूप दिए। इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये होगी। 4 मार्च को हम दोनों पति-पत्नी सोए हुए थे। जब मैंने सुबह 4 बजे उठकर देखा तो मेरी पत्नी कीर्ति उर्फ प्रियंका कुशवाहा वहां से रफूचक्कर हो गई थी। वह अपने साथ दो मोबाइल, सोना चांदी का सामान भी ले गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 406, 420, 34 के तहत राकेश सपेरा, कीर्ति और प्रियंका कुशवाहा एवं उसके चाचा जमुना अहिरवार एवं चाची निशा अहिरवार पर मामला पंजीबद्ध किया।