दो से 5 गुना में बेचकर मालामाल हो रहे जमाखोर
हरदा। लाकडाउन का फायदा उठाते हुए जमाखोरों द्वारा प्रतिबंधित मादक द्रव्यों की बिक्री कर जमकर कालाबाजारी की जा रही है। शासनादेशो को अंगूठा दिखाते हुए तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, पाउच, शराब की बिक्री कर खुल्लम-खुल्ला लूट खसोट किया जा रहा है । बीड़ी का पैकेट जो ₹20 में मिलता था उसे 5 गुना अधिक ₹100 में बेचा जा रहा है। ₹5 वाला तंबाकू का पैकेट दस से पंद्रह रुपए, राजश्री 10 वाला 25 में ,20 वाला ₹60 में, शराब का क्वार्टर ₹200 रुपये वाला 400 में बिक रहा है । प्रतिबंध अंधाधुंध कमाई का जरिया बन गया है। कालाबाजारी कर जमाखोर मालामाल हो रहे हैं। किराना की दुकानों में खुलेआम दो से पांच गुना अधिक रेट पर मादक द्रव्य बेचे जा रहे हैं । किराना की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए तो मादक द्रव्यों का बड़ा जखीरा बरामद हो सकता है । इस दिशा में प्रशासन ध्यान क्यों नहीं दे रहा है।यह विचारणीय है। कुछेक जवाबदेह और जिम्मेदार भी इसके शौकीन हैं । जिसका फायदा उठाते हुए अवैध कमाई कर जहां एक और शासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लूट रहे हैं। यह सिलसिला कब थमेगा और सख्त कार्रवाई कौन कब करेगा आदि सवाल खड़े हो रहे हैं जो अनुत्तरित है।
मुकेश दुबे@लौहपुरुष