ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

वन मण्डल की कार्यसमिति की बैठक ग्राम पंचायत जुनागांव के देवलफलियां में रखी गई

योगेश चौहान मकड़ाई समाचार झाबुआ। आज भारतीय जनता पार्टी की बैठक मण्डल अध्यक्ष ज्ञान सिंग मोरी के नेतृत्व में एक बैठक अयोजित की गई। जो की मध्य प्रदेश के कुल 170 मंडलों में अयोजित की गई। अयोजित बैठक में सर्वप्रथम भारत माता , पंडीत दीनदयाल उपा अध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में पेटलावद से पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा रहे व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कलम सिंग भाबोर , किसान मोर्चा जिला उपा अध्यक्ष भवर सिंग बिलवाल, अजजा मोर्चा के प्रदेश सदस्य शैलेंद्र सोलंकी, वन मण्डल अध्यक्ष ज्ञान सिंग मोरी सभी वक्ताओं द्वारा अयोजित बैठक को लेकर कार्यकर्ताओ को संभोधित करते हुए आने वाले पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को ही विजय बनाने को लेकर कहा गया व मिल जुलकर पंचायत चुनाव में कार्य करने को कहा साथ ही केन्द्र सरकार व प्रदेष सरकार की कई योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को बताया गया।

- Install Android App -

आयोजित बैठक में भाजपा किसान मोर्चा मंडल, वन मण्डल, व अजजा मोर्चा कार्यकारिणी के नवीन पदाधिकारीयो का पुष्प माला से स्वागत किया गया। एवम वन मण्डल के कुछ खाली पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा की गई । वन मण्डल उपा अध्यक्ष प्रदीप वाखला, कोसा अध्य्क्ष दीना कारण सिंगाड , व मिडिया प्रभारी योगेश चौहान बनाए गए। साथ ही किसान मोर्चा के नवीन पदाधिकारी जिला अध्यक्ष कलम सिंग भाबोर, जिला उपा अध्यक्ष भवर सिंग बिलवाल, मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंगाड, जिला मंत्री गोरधन भयडिया, आदि बनाए गए।
अजजा मोर्चा के नवीन पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिंगाड, बनाए गए सभी नवीन कार्यकर्ताओ का स्वागत किया गया।
अयोजित बैठक में भाजपा कार्यक्रता मंडल महामंत्री लिमचंद सिंगाड, महामंत्री भारत सींग निग्वाल, उपा अध्यक्ष शेरू निगवाल, सरपंच अंतरसिंह बघेल, सोहन सिंगाड, वन मण्डल उपा अध्यक्ष कांजू गमांर, नवल खपेड व अन्य कई भाजपा कार्यक्रता उपस्थित रहे।