ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही, खिरकिया के खाद्य निरीक्षक को नोटिस,,,विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी मंगलवार को एसडीएम की बैठक में हों शामिल -कलेक्टर  संजय गुप्ता

हरदा|  सभी जिला अधिकारी अपने विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दें कि वे प्रत्येक मंगलवार को एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल हो। यह निर्देश कलेक्टर  संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये।

जनसमस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण हो

उन्होने कहा कि अनुविभाग स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा प्रत्येक मंगलवार को बैठक में की जाती है। अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिये जरूरी है कि इस बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी शामिल हों ताकि तहसील स्तर पर भी जनसमस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सकें। कलेक्टर  गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि खाद्य विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये।

- Install Android App -

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के विरूद्ध करें कार्यवाही, खिरकिया के खाद्य निरीक्षक को नोटिस

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एसडीएम खिरकिया ने बताया कि खिरकिया क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बैठकों में उपस्थित नहीं रहते है तथा निर्देशों का पालन नहीं करते है। इस पर कलेक्टर  गुप्ता ने संबंधित के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि सीएम हेल्पलाइन में सबसे अधिक लंबित शिकायतें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.के. जैन द्वारा शिकायतों के निराकरण में रूची न लिये जाने के कारण लंबित है। इस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्री जैन के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत को दिये।
शहरी क्षेत्र में खराब सीसीटीवी व स्ट्रीट लाइट चालू कराये जाएं

कलेक्टर  गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में त्यौहारों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट यदि खराब पड़ी है तो उन्हें सुधरवाया जाये। उन्होने हरदा शहर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में सभी सीसीटीवी कैमरे चालू किये जायें। उन्होने त्यौहारों पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था निर्बाध रखने के लिये विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि गणेश उत्सव के दौरान लगने वाली झांकियों के आयोजकों को विधिवत अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने के लिये कहा जाये ताकि किसी विद्युत दुर्घटना की आशंका न रहे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने झांकियों व चल समारोह के दौरान नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश दिये। उन्होने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं को मुख्य मार्गों से हटवानें के लिये भी कहा।

सभी पात्र लोगों को पात्रता पर्ची जारी की जाएं, अपात्रों की पात्रता पर्ची निरस्त करें
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम व खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गरीब परिवारों को रियायती मूल्य पर मिलने वाले खाद्यान्न के लिये जो पात्रता पर्ची खाद्य विभाग द्वारा जारी की जाती है, वह सभी पात्र परिवारों को उपलब्ध कराई जाये तथा यदि किसी अपात्र व्यक्ति या परिवार को जारी की गई हो तो उसे निरस्त किया जाए।