ब्रेकिंग
भारत के दुश्मनों को कहीं सुरक्षित पनाह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल युद्ध सिर्फ गोलियों से नहीं, लॉजिस्टिक्स से जीते जाते हैं: राजनाथ सिंह

विदेश से होती था CT इंस्टीच्यूट से गिरफ्तार आतंकियों को फंडिंग,खालिस्तान से निकला लिंक

जालंधर: सी.टी. इंस्टीच्यूट से गिरफ्तार हुए आतंकियों से लंबी पूछताछ के बाद खालिस्तानी लिंक भी निकलने लगे हैं। बताया जा रहा है कि विदेश में बैठे खालिस्तानी इन आतंकियों के संगठन को हवाला के जरिए फंड भेज रहे थे जो खुद बैकफुट पर होकर कश्मीरी आतंकियों के जरिए दहशत फैलाना चाहते थे।

आतंकियों से पूछताछ में गुरदासपुर के कुछ खालिस्तानियों के नाम सामने आ रहे हैं। इस बारे अभी कोई भी पुष्टि नहीं कर रहा लेकिन पुलिस आतंकियों से सभी इनपुट लेकर उस पर काम कर रही है। आतंकियों के खिलाफ दर्ज की गई एफ.आई.आर. में पुलिस ने क्लीयर किया है कि आतंकी संगठन अंसार गजवत उल हिंद को विदेश से फंडिंग हो रही है। इसके आतंकी कोई भी वारदात करने के लिए सी.टी. इंस्टीच्यूट में प्लान तैयार कर रहे हैं।

- Install Android App -

पैसों से लेकर हथियार उपलब्ध करवाने तक की जाती है मदद

सूत्रों की मानें तो विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों द्वारा इस संगठन को हवाला से फंडिंग के अलावा हथियार दिलाने के लिए भी हर तरह की मदद की जाती है। आतंकियों से जो हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, वह भी खालिस्तानियों की मदद से इन तक पहुंची बताई जा रही है। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण पुलिस कुछ भी सार्वजनिक नहीं कर रही है लेकिन आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

ए.सी.पी. सर्बजीत सिंह राय के बयानों पर दर्ज है एफ.आई.आर. 
आतंकियों के खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. ए.सी.पी. वैस्ट सर्बजीत सिंह राय के बयानों पर की गई है। ए.सी.पी. ने अपने बयानों में कहा कि वह थाना सदर के प्रभारी बिमल कांत के साथ नाके पर थे। उसी दौरान जे.एंड के. पुलिस ने उनके पास आकर सी.टी. इंस्टीच्यूट में आतंकी छिपे होने की बात कही जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ रेड कर इंस्टीच्यूट के सी-ब्लॉक के रूम नं. 94 में रेड करके 3 आतंकियों जाहिद गुलजार, रफीक भट्ट व इदरीस शाह को अरैस्ट करके उनसे हथियार बरामद किए गए।