मकड़ाई समाचार हरदा। शिक्षकों का शिक्षकों के लिए शिक्षकों के द्वारा एक ऐसा मंच जो हरदा जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों का संगठन है। जहां शिक्षकों के द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। कई विधाओं में प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
स्मरण रहे कि विद्या भास्कर शिक्षक मंच प्रतिवर्ष साइकिल रैली के माध्यम से पर्यावरण बचाने एवं स्वास्थ्य के लिए प्रेरणास्पद कार्य करता रहता है।
इस वर्ष भी 4 सितंबर 2022 को प्रातः 7:00 साइकिल रैली हरदा शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई। तत्पश्चात हरदा, खिड़किया, टिमरनी सिराली एवं रहटगांव तहसीलों के समस्त प्रतिभागियों के मध्य प्रतियोगिताओं का फाइनल स्थानीय एलबीएस कॉलेज में रहेगा। 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा।
स्थानीय एलबीएस कॉलेज में शाम 5:00 बजे हरदा जिले के बहुत ही प्रतिष्ठित एवं जाने-माने शिक्षकों का सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।