ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

विधानसभा चुनाव की दावेदार कांग्रेसनेत्री को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जारी किया शोकाज नोटिस ! अभद्रता के लगे आरोप !  भाजपा ने शोकाज को महिला सम्मान से जोड़ा!

भोपाल – हरदा । आज कांग्रेस पार्टी द्वारा नगरपालिका का घेराव कर मूलभूत समस्याओं से अवगत कराने को लेकर एक यात्रा कांग्रेस कार्यालय से नपा हरदा तक निकाली गई। यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसनेत्री अवनी बंसल द्वारा अनुशासनहीनता के चलते उन्हें कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा शोकाज नोटिस जारी किया गया।  कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ अभद्रता और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री के साथ धक्का मुक्की का उल्लेख जारी पत्र में किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने 3 दिन में जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का जिक्र पत्र में किया है।

 

इधर इस पूरे मामले पर अवनी बंसल से उनका पक्ष जानने के लिए जब संपर्क साधा गया तो कॉल रिसीव नहीं हुई।

मालूम हो, इस बार भाजपा के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर मोर्चा खोल रही है। ऐसे में एक गुट से सम्बद्ध कांग्रेसनेत्री द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसियों से की गई अभद्रता ने कांग्रेस पार्टी की एकजुटता अनुशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

इधर कांग्रेस से भाजपा में गए नरेंद्र सलूजा ने भारत जोड़ो यात्री महिला को नोटिस जारी होने पर कांग्रेस पार्टी पर टिप्पणी की।

- Install Android App -

क्या लिखा नरेंद्र सलूजा ने  ट्विटर पर –
@NarendraSaluja

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदमताल करने वाली हरदा की भारत जोड़ो यात्री सुश्री अवनी बंसल को कांग्रेस ने दिया कार्रवाई का नोटिस….

यह है कांग्रेस का नारी सम्मान और यह है कांग्रेस में भारत जोड़ो यात्रियों की स्थिति…?

इससे बाकी कांग्रेसजनों की स्थिति खुद समझी जा सकती है….

अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता पार्टी जिलाध्यक्ष द्वारा जारी शोकाज का क्या जवाब देती हैं।

क्या है कारण बताओ नोटिस :-

सुश्री अवनी बंसल,

दिनांक 07 जून 2023 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की अगुवाई मे नगर पालिका परिषद हरदा का घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, सैंकड़ों की संख्या कार्यकर्ताओं तथा नगर के विभिन्न वार्डों से उक्त आयोजन मे शामिल हुए लोगों के सामने आपके द्वारा वरिष्ठ महिला तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं से रैली में चलते हुए धक्का मुक्की करते हुए अभद्र तरीके से बात की एवं नगर पालिका हरदा के प्रांगण में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान स्वयं अलग से एक ज्ञापन सौंपना चाहा।  साथ ही मीडियाकर्मियों के सामने बहस बाजी शुरू कर दी तथा वरिष्ठ नेताओं ने जब आपको बहस करने से मना किया तो आपके द्वारा उक्त वरिष्ठ नेतागणों के साथ बदतमीजी से बात की।  इस दौरान समस्त मीडियाकर्मी उक्त घटना का कवरेज कर रहे थे।

आपके उक्त व्यवहार से आज के सफल आयोजन पर मीडिया तथा भाजपा नेताओं द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं । पूर्व मे भी आपके द्वारा ऐसे कृत्य किए गए हैं जिससे पार्टी की छबि धूमिल हुई हैं ।आपको कई बार पहले भी मौखिक समझाइश दी जा चुकी हैं।

आपकी उक्त कार्यशैली से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। अतः 3 दिनों में उक्त कारण बताओ नोटिस पर अपना जबाव प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

ओम पटेल ”अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी हरदा