ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

विधायक विजयवर्गीय ने जन्मदिन पर शासकीय विद्यालयो व आंगनवाड़ियों में किए 1 करोड़ से अधिक की लागत के फर्नीचर वितरित।

कार्यक्रम के पहले विधायक ने गौमाता के पूजन के साथ, वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को पोष्टिक आहार वितरित कर लिया आशीर्वाद।

इंदौर :- विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नंदानगर स्थित गौशाला मे परिवारजनो के साथ पहुँचकर गौमाता का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया व परदेशीपुरा के आस्था कुँज वृद्धाश्रम मे पहुँचकर बुजुर्गो को पौष्टिक आहार, जीवनरक्षक दवाइयों व वस्त्रों का वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक आकाश विजयवर्गीय को विधायक रमेश मेंदोला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की
बधाई प्रेषित की इस अवसर पर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विधायक रमेश मेंदोला,अपनी माताजी श्रीमती आशा कैलाश विजयवर्गीय जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ ही विधायक आकाश विजयवर्गीय ने परिजनों संग उद्यान मे वृक्षारोपण भी किया।

विधानसभा 3 के शासकीय विद्यालयो व आंगनवाड़ी के विद्यार्थी भी सुव्यवस्थित सुविधा के साथ शिक्षा का अध्यन प्राप्त कर सके, इसके निमित्त विधानसभा 3 के अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयो व आंगनवाड़ी केंद्रो मे विधायक निधि से उपलब्ध कराए गए टेबल व चेयर फर्नीचर का वितरण विद्यालयो के सम्माननीय प्राचार्यो व आंगनवाड़ी संचालिकाओं को किया।
ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर मे आयोजित किये गए इस कार्यक्रम की विधिवत् शुरुवात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री रमेश मेंदोला जी व पूज्नीय माताजी श्रीमती आशा विजयवर्गीय जी के साथ दुर्गास्वरूप बालिकाओं का पाद्पूजन व उनका आशीर्वाद प्राप्त कर की।

- Install Android App -

इस मौके पर विधायक विजयवर्गीय ने कहा की इससे अच्छा कार्य कुछ हो ही नही सकता था की शासकीय विद्यालय एवं आंगनवाड़िया में बच्चो के बैठने की उत्तम व्यवस्था के लिए फर्नीचर वितरित किया जाय। हमने 78 विद्यालयो में 2000 से अधिक बेंच एवं टेबल के सेट एवं 62 आंगनवाड़ियों में 200 से अधिक टेबल चेयर्स के सेट बच्चो को वितरित किए। जिसकी लागत 1 करोड़ से भी अधिक है।
इसी के साथ बच्चो को स्कूल में लिखने के लिए कॉपी भी वितरित की।

ज्ञात हो की पूर्व में भी विधायक विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय स्कूल में फर्नीचर, कंप्यूटर्स,एलसीडी प्रोजेक्टर, बच्चो की यूनिफॉर्म, वाटर कूलर एवं बच्चों के लिए कॉपी किताब वितरित किए थे। साथ ही विधानसभा तीन की सभी आंगनवाड़ियों में बच्चों के लिए जंपिंग ट्रामपॉलिन भी वितरित की थी। सभी सरकारी विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के करोड़ो के कार्य करे। क्षेत्र तीन में 3 सीएम राइस स्कूल जिसकी लागत 200 करोड़ से भी अधिक है, स्वीकृत करवाए जो की मल्हार आश्रम, महाराज शिवाजी राव एवं अहिल्या आश्रम है। इसी के साथ हर विद्यालय में दो-दो शिक्षा प्रहरी भी विधायक विजयवर्गीय ने नियुक्त किए हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शासकीय विद्यालय के बच्चे,भाजपा कार्यकर्ता गण, क्षेत्र 2 एवं 3 के पार्षद गण मंडल पदाधिकारी एवं परिवार जन उपस्थित थे।