विधायक संजय शाह का कई गांव में हो रहा विरोध,अब विधायक प्रतिनिधि की कालर पकड़ी, दी गालियां आदिवासी समाज के युवा बोले भाग जाओ, दोबारा दिखना मत
हरदा। टिमरनी : बीते कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दो से तीन युवक दिखाई दे रहे है। इस विडियो में सिराली क्षेत्र के भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि कैलाश अग्रवाल सहित उनके साथियों को रोककर उनसे अभद्रता करते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। उक्त वीडियो महेद्रगाव खुटवाल का बताया जा रहा है। जिसमे ना कांग्रेस ,न भाजपा, के नारे लगाते हुए युवक बोल रहे है। हम आदिवासी है।
युवक शराब के नशे में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है। वही कैलाश अग्रवाल की कालर पकड़कर उसको एक युवक बोल रहा की बोल तेरा नाम क्या हैं डरे सहमे नेता जी बोल रहे है कैलाश फिर युवक गाली देते हुए पूरा नाम बोल कैलाश अग्रवाल बीजेपी वाले, फिर आवाज आती है एक युवक की न भाजपा न कांग्रेस हम आदिवासी , युवक बोला भाग जा और यहां दोबारा दिखना मत वही एक शुभम नाम के युवक को भी गाली देते हुए झापड़ मारने की बातचीत सुनाई दे रही है। वही एक अन्य युवक को भी पकड़ा। फिर कुछ देर बाद भाजपा का युवक मौके से भागा। फिर उसके पीछे भी कुछ लड़के दौड़ लगाते नजर आ रहे है।
इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालाकि इस संबंध में सिराली थाना प्रभारी अमित भावसार से जानकारी ली गई तो उनका कहना है। की इसकी कोई जानकारी नहीं है। वही किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की है।
मालूम हो कि विधायक संजय शाह को इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वह पंद्रह साल से विधायक है। जनता के बीच कम रहते है। वही तीन साल पहले सोनपुरा में एक आदिवासी युवक के साथ गाली गलौच करते हुए और हाथ में डंडा थामे विधायक का विडियो वायरल हुआ था। तभी से आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त था। अब जब विधायक लोगो से आशीर्वाद मांगने क्षेत्र में वो जा रहे है तो कई जगह आदिवासी लोग विरोध कर रहे है। और भी कही गांव में हो चुका विरोध।