ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

विधायक सचिन बिरला ने फीता काटकर पल्स पोलियो अभियान का किया आगाज

ब्लाक में 0 से 5 वर्ष तक 60 हजार बच्चों का हैं लक्ष्य

सुनील पटल्या बेड़िया। रविवार को पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ विधायक सचिन बिरला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़िया में सीबीएमओ सुनील वर्मा व मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद कुशवाह की उपस्थिति में फीता काटकर किया। विधायक बिरला ने बच्ची को दो बूंद पोलियो की दवाई भी पिलाई गई। श्री बिरला ने कहा कि बड़वाह ब्लाक के सभी सेंटर, हॉस्पिटल व ग्राम में दो बूंद जिंदगी के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। इससे बच्चे पोलियो मुक्त होंगे। विधायक ने लोगो से अपील की है कि सभी लोग 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवाई जरूर पिलाए । साथ ही विधायक ने बेड़िया अस्पताल में पीएम रूम की साफ सफाई के निर्देश भी दिए। वही अस्पताल में वर्षों पुराने बने भवन जो जर्जर हो चुके हैं उनको सीबीएमओ श्री वर्मा को लिस्ट बनाने को कहा है ताकि उन्हें कलेक्टर की परमिशन लेकर गिराया जाए। वही सीबीएमओ ने बताया कि बड़वाह ब्लाक में 60 हजार का लक्ष्य है। जिसमे 750 टीम बनाई गई है। टीम के द्वारा पहले दिन बूथ पर ओर दूसरे व तीसरे दिन 0 से 5 वर्ष के बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। जो कि 27, 28 फरवरी व 2 मार्च कुल तीन दिन अभियान चलेगा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौहान, दिलीप पटेल, कुसुम बिरला, रामेश्वर सिंनगुन, अजय शाह, संजय पाठक, बेणीराम पटल्या, श्रीमती रीना शाह, बाबू चिमनी, अस्पताल स्टॉप राकेश पटेल, अजित खान, महेश चौहान, एएनएम अंजली दराडे सहित स्टॉप उपस्थित थे।