ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

वृद्धजनों की बीमारियों का निशुल्क उपचार करवाएगी सरकार : कृषि मंत्री कमल पटेल

हरदा जिले में शुरू हुआ वृद्धजनों के लिए पांच दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
कार्यक्रम में इंदौर से वर्चुअली जुड़े मंत्री पटेल
मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल/इंदौर। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला स्तर पर पाँच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल इंदौर से कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृद्धजनों की देखभाल का जिम्मा समाज और सरकार ने उठाया है। ऐसे में हम सब को यह जरूरी है कि हमारे परिवार में वृद्ध जनों का ध्यान रखा जाए। उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाए। इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए केंद्र में मोदी और राज्य में शिवराज सरकार ने वृद्ध जनों की देखभाल का जिम्मा उठाते हुए प्रत्येक जिलों में वृद्ध जन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरदा जिले में वृद्ध जनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया है। जिसमें डॉक्टरों द्वारा वृद्धजनों को जांच, परीक्षण, उपचार, परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान की की जाएंगी। मंत्री पटेल ने कहा कि जांच उपरांत जिन भी वृद्ध जनों की बीमारी का पता चलेगा तो उसका इलाज सरकार निशुल्क करवाएगी। भोपाल में हो या इंदौर में उसका सारा खर्चा हमारी सरकार ही उठाएगी।

- Install Android App -

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि इस शिविर में आने वाले वृद्ध जनों का आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत विशिष्ट हेल्थ आईडी भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पाँच दिवसीय निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर, एक से छह अक्टूबर 2022 तक रहेगा।

इस पाँच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर विधायक संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित वरिष्ठ डॉक्टर और गणमान्य नागरिक लोग मौजूद रहे।