मकड़ाई समाचार ग्वालियर। जनकगंज थनाक्षेत्र के 80 वर्षीय शंकरलाल इलाज के लिए अपने बेटे के साथ टेंपो से अस्पताल जा रहे थे। इसी दाैरान एक बदमाश उनकी जेब काटकर भाग गया। जब वृद्ध काे जेब कटने का अहसास हुआ तो उन्होंने शाेर मचाया, आवाज सुनकर चाैराहे पर मौजूद यातायात पुलिस के जवानों ने बदमाश के पीछे दाैड़ लगा दी। पुलिस काे आता देख बदमाश पैसे फेंककर भाग निकला।
बुधवार की दोपहर एक वृद्ध कंपू थाना क्षेत्र में टेंपो में बैठकर अस्पताल जा रहे थे, तभी उनकी जेब में रखे 10 हजार रुपये बदमाश ने पार कर दिए। बदमाश जेब काटकर भागा तो उन्हें शंका हुई। शंकरलाल ने जेब से पैसा गायब देखा तो वह बदमाश को पकड़ने के लिए चीखे। उनकी चीख सुनकर राहगीरों ने बदमाश का पीछा किया। लोगों को पीछा करते देख यातायात के दो आरक्षक मनीष और कृष्णपाल ने भी बदमाश के पीछे दाैड़ लगा दी। बदमाश ने जब पुलिस काे पीछे आता देखा ताे वह पैसा सड़क पर फेंककर भाग गया। इस तरह से बुजुर्ग के पैसे तो बच गए। वहीं कंपू क्षेत्र में ही नया बाजार में स्थित सहकारी बैंक से पैसा निकालकर आ रही महिला के पर्स से 20 हजार रुपये बदमाश चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत महिला ने कंपू थाना में की, लेकिन कंपू थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज न करते हुए शिकायती आवेदन लिया।
सड़कों पर जाम लगा रहे ठेलेवालों को मदाखलत ने खदेड़ा
सड़कों पर जाम लगा रहे ठेलेवालों के खिलाफ नगर निगम के मदाखलत अमले ने बुधवार को कार्रवाई की। मदाखलत अमले ने ठेलेवालों को हटाया। वहीं चार ठेले जब्त भी किए। साथ ही गंदगी फैलाने वाले ठेलेवालों के खिलाफ जुर्माने कर 3600 रुपये की राशि वसूली गई। मदाखलत अमले ने मुरार में सड़क पर खड़े ठेलेवालों को लाउड स्पीकर के जरिए हॉकर्स जोन में जाने की अपील की। वहीं मानसिंह चौराहा, रूपसिंह स्टेडियम, आनंद नगर आदि में ठेलेवालों को सड़कों से हटाया गया। वहीं अचलेश्वर, विवेकानंद चौराहा से ठेलेवालों को जब्त किया गया। इसी तरह केआरजी कालेज सहित कंपू व अन्य स्थानों पर ठेलेवालों ने डस्टबिन नहीं रखे थे, उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। वहीं सड़कों पर घूम रहे 16 आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशाला भेजा गया।