एसपी ने कहा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की यह सार्थक पहल
मकड़ाई समाचार हरदा। नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में बुधवार को वैक्सीन लगवाने वाले पहले 25 लोगो को उपहार में एलईडी बल्ब देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एसपी मनीष अग्रवाल ने नार्मदीय ब्राह्मण समाज द्वारा वैक्सीनेशन के दौरान दिए जा रहे सहयोग की सराहना की।उन्होंने कहा कि बिजली की बचत के संदेश के साथ वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की यह सार्थक पहल है। वैक्सीनेशन के दौरान उपहार सेवानिवृत्त प्रधानपाठक अनिल जोशी के सौजन्य से प्रदान किए गए।इस मौके पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी किशोर शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह सांखला, संदीप पाराशर, राजू बलवटे, संजय काशिव, पंकज शांडिल्य, नवनीत पाराशर, असीम पारे, अभय चौरे, प्रेमेंद्र साकल्ले, नीलेश बिल्लोरे, आनंद खले, दीपक शुक्ला, अंबर पारे सहित समाजजन उपस्थित थे।