देवीलाल गुर्जर माचलपुर
मकड़ाई समाचार राजगढ़ -/ । सेवा भारती माचलपुर द्वारा रक्तदान शिविर सर्राफ मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया जिसमें रक्त संग्रहण करने वाली टीम राजगढ़ की आई युवाओं में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह नजर आया वैक्सीनेशन से पहले ही माचलपुर के युवाओं ने अपना अमूल्य रक्तदान किया और रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह दिखा और 45 यूनिट रक्त संग्रहित कर ब्लड बैंक राजगढ़ को उपलब्ध करवाया।
120 किलोमीटर का सफर मोटरसाइकिल से करके पहुँच गया रक्तदान करने
वही राजगढ़ हॉस्पिटल से मरीज पूनम ए नेगेटिव ब्लड की जरूरत थी मरीज के परिजन 2 दिन से परेशान हो रहे थे लेकिन राजगढ़ जिले में वैक्सीनेशन ए नेगेटिव रक्त वीरों ने लगवा ली इसलिए ए नेगेटिव ब्लड मिलने में परेशानियां हो रही थी माचलपुर में कैंप आयोजन के दौरान रक्तदाता समूह के सक्रिय सदस्य आदित्य त्रिवेदी को बताने में आया कि ए नेगेटिव रक्त वीर राजगढ़ हॉस्पिटल में तुरंत आवश्यकता है आदित्य त्रिवेदी ने कल ही अपना ब्लड टेस्ट करवाया था उनके कानों में जैसे ही खबर पढ़ी कि राजगढ़ में ए नेगेटिव ब्लड की तुरंत जरूरत है बिना सोचे बिना समझे हर संभव मदद के लिए वह आगे आए और इस तपती दोपहरी में बाइक लेकर के निकले 120 किलोमीटर का सफर तय करके और अपना अमूल्य रक्तदान जिला हॉस्पिटल राजगढ़ ब्लड बैंक में उन्होंने किया रक्तदाता समूह माचलपुर की टीम ने उनका आभार व्यक्त किया और उनको शुभकामनाएं प्रेषित की कि इसी तरफ मानव सेवा करते रहे।