हरदा। शहर की श्रीधाम कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जाने पर इस कॉलोनी के 5 एकड़ क्षेत्र को कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है। कॉलोनी के समस्त घरों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा। इस क्षेत्र से लगी हुई माँ गुलाब सिटी, मंगल होम्स, जयशक्ति होम्स, मुदित होम्स, साई आर्य, सिद्धि विनायक, गिरिजा शंकर नगर एवं महर्षि विद्या मंदिर स्कूल को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट एरिया एवं बफ़र ज़ोन के लिए एसडीएम हरदा हरिसिंह चौधरी को इंसीडेंट कमांडर घोषित किया गया है। तहसीलदार विंकी सिंहमारे एवं नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान को राजस्व अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। एसडीओपी हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई है। नगरपालिका अधिकारी सीएमओ हरदा ज्ञानेंद्र यादव एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ किशोर कुमार नागवंशी होंगे।
कंटेन्मेंट एरिया में आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के समस्त निवासियों को होम क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा। किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य टीम परीक्षण कर सैंपल लेगी। होम क्वारंटीन किए गए लोगों का प्रतिदिन फ़ॉलोअप लिया जाएगा। संक्रमित मरीज़ के चिन्हांकित फर्स्ट कॉन्टेक्ट्स का चिकित्सीय परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा। नगरपालिका द्वारा सम्पूर्ण कंटेन्मेंट एरिया को सैनीटाइज किया जाएगा। बफ़र ज़ोन में भी सर्वे कर संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लिया जाएगा।