ब्रेकिंग
घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

शहर में डंपर चलने की अनुमति है तो विद्यार्थियों के लिए सिटी बस क्यों नहीं:  शिवसेना

सिटी बस की अनुमति के लिए 5 दिन से अनिश्चितकालीन पर बैठे विद्यार्थी धरने पर

सरपंच नेता ने अन्न-जल त्यागाः खंडवा में सिटी बस चलाने की मांग को लेकर

खंडवा-शहर में बड़े-बड़े डंपर चल सकते हैं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सिटी बस क्यों नहीं चल सकती ऐसे अनेक प्रश्न विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए एनएसयूआई ने 5 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं आज कॉलेज के सामने रोड पर चक्का जाम भी कर दिया था लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद विद्यार्थी वापस धरना स्थल पर पहुंच गए, छोटे-छोटे शहरों में सिटी बस चल रही है जिससे विद्यार्थियों को कॉलेज जाने में आसानी होती है लेकिन खंडवा शहर में राजनेताओं की इच्छा कमी के चलते सिटी बस तक नहीं चल पा रही है पूर्व में भी विद्यार्थियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया था। लेकिन आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया जिसके कारण विद्यार्थियों को हड़ताल करने की नौबत बनाई, हमारी मांग है कि खंडवा शहर में भी सिटी बस चले जिससे विद्यार्थियों को अपने कॉलेज जाने में आसानी हो सके
इसी मांग को लेकर एक एनएसयूआई नेता और सरपंच ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। दोनों ने अन्न और जल त्याग दिया है।
वह इस मामले को लेकर खंडवा कमिश्नर का अलग ही तर्क है
खंडवा की सड़के इतनी फिजिबल नहीं है कि यहां सिटी बस चलाई जा सके। ये कहना है कि नगर निगम कमिश्नर नीलेश दुबे का । भूख हड़ताल कर रहे एनएसयूआई नेता चंदन राजपूत और रोशनाई सरपंच राज ढाकसे ने दो महीने पूर्व यह मांग उठाई थी। तब हजारों छात्रों को लेकर कलेक्टोरेट घेर लिया था। आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही समस्या का हल होगा लेकिन अभी तक नहीं हुआ जिसके कारण हम विद्यार्थियों को सड़क पर धरने पर बैठना पड़ा, विद्यार्थियों की मांग को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने भी अपना समर्थन दिया है गणेश भावसार भी पहुंचे और कहा कि पिछले भाजपा परिषद का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है सिटी बस चलाने में बहनों को फायदा पहुंचेगा लेकिन सिटी बस चलाने की पहले अनुमति दिलाए जिससे विद्यार्थियों को लाभ होगा पुलिस के आश्वासन के बाद विद्यार्थी अपने धरने पर पहुंच गए
एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष चंदन राजपूत और रोशनाई ग्राम पंचायत के सरपंच राज ढाकसे ने जिले के लीड कॉलेज (एसएन कॉलेज) के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। यहां टेंट लगाकर 5 दिनों से हड़ताल कर रहे है। दोनों ने अन्न और जल दोनों का त्याग कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक सिटी बस के लिए टेंडर, ठेका नहीं हो जाता है, तब तक वे लोग यहां से नहीं उठेंगे। हम लोग ग्रामीण क्षेत्र से आते है। गांव के युवा यहां कॉलेज आते है तो उन्हें काफी परेशानी होती है। वे ऑटो वाले को इतना किराया नहीं दे सकते है और पैदल चलकर थक जाते है। ऐसे में यदि हमारी मौत भी हो जाए तो गम नहीं।

- Install Android App -