ब्रेकिंग
इन्दिरा सागर बैक वाटर से निकल रहे मेग्नेट पत्थर , लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र लौह पत्थर पटाखा फटने से दुकान में लगी आग : 5 लोगों की दम घुटने से हुई मौत हंडिया: भूसे का अवैध परिवहन करने वाले आयशर वाहन को पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज बैलगाड़ी दौड़: मान्या शर्मा हरदा गोलापुरा की बैल जोड़ी ने 51 हजार का पहला इनाम जीता और लोकेश पवार जा... हरदा: यातायात जागरूकता रथ का शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने दिखाई हरी झंडी मनुष्य कभी भी जीव जंतु या पशु पक्षी या जानवर की योनी प्राप्त नहीं करता: आदरणीय नीलम दीदी जी हरदा: एक पौधा मां के नाम अभियान चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेट, खबर के बाद जनपद सीईओ ने बनाया जांच दल होग... सिराली: 12 को आमासेल के क्लस्टर कैम्प में ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का लाभ Big breaking news हरदा : मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा 1 दर्जन मजदूर घायल, एक मजदूर  की मौत हरदा: जिला मुख्यालय पर तीन अलग अलग चोरी की वारदात करने वाले चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का...

शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा एन.सी.सी. शिविर का हुआ संपन्न

योगेश चौहान मकड़ाई समाचार झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एन.सी.सी. इकाई द्वारा 21, म0प्र0 प्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच.पी.एच. अहलावत, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु तथा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 एच.एल. अनिजवाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. सी.ए.टी.सी. शिविर का समापन दिनांक 17/11/2021 को किया गया। उक्त शिविर दिनांक 08/11/2021 से 17/11/2021 तक आयोजित रहा।

- Install Android App -

शिविर में प्रशिक्षक नायब सुबेदार जनक राज, हवलदार क्रिशन कुमार थे। सम्पूर्ण केम्प कम्पनी कमांडर केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के निर्देषन में सम्पन्न हुआ। कैम्प के दौरान प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा, डॉ0 रविन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ने कैम्प का निरीक्षण किया तथा केडैटस को विभिन्न प्रकार की जानकारियॉ दी गयी। कैम्प प्रति दिवस प्रातः 08ः00 बजे से सायंकाल 06ः00 बजे तक संचालित हुआ। जिसमें ड्रील, वेपन ड्रील, फुट ड्रील, वेपन ट्रेनिंग ऑप्टीकल्स शोसल सर्विसेश मेप रिडिंग एफ सी एण्ड बी सी, सेक्शन फारमेशन, हेल्थ एण्ड हाईजिंग, पर्सनालिटि डेवलपमेंट, नेषनल इंट्रीग्रेशन, आपदा प्रबंध, सामन्य ज्ञान आदि विषयों पर व्याख्यान दिये गये। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा यातायात के नियमों, निर्देर्षो की जानकारी केडेटस को दी गयी । साथ ही जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेषन, प्राथमिक उपचार पर व्याख्यान दिया गया। शिविर का समापन प्रभारी प्राचार्य डॉ0 संजू गांधी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ0 रविन्द्र सिंह प्रषासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर नायब सुबेदार जनक राज, हवलदार क्रिशनकुमार, रैमसिंह डामोर उपस्थित थे। शिविर में 58 एन.सी.सी. केडेटस ने सहभागिता की।

संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।