पवन प्रजापत मकड़ाई समाचार धार/मनावर। राष्ट्रीय संगोष्ठी अनुसंधान के बहु विषयक क्षेत्र एवं संभावना पर संगोष्ठी का समापन समारोह आयोजित हुआ। आज आखरी दिवस के अंतर्गत मुख्य अतिथि श्री डॉ रामेश्वर डांगी बनारस यूनिवर्सिटी एवं डॉ मोहित शर्मा एसोसिएट रिसर्चर विज्ञानिक यूरोप डॉक्टर सुनील मोरे, प्रोफ़ेसर पेटलावद कॉलेज ,उमेश काकेश्वर प्राचार्य अंजड महाविद्यालय मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेlकी नोट स्पीकर के रूप में डा जितेन्द्र सोलंकी द्वारा nep २०२० पर व्याख्यान दिया। आखरी दिवस के सेशन में विभिन्न कॉलेजों से आए हुए शोधार्थियों द्वारा अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जैसे बड़वानी से आए हुए डॉ विशाल सेन द्वारा अंग्रेजी में शोध में आने वाली आने वाली समस्याएं एवं उसका अध्ययन, एवं भोपाल एवं अलीराजपुर से आए हुए डॉ गढ़वाल द्वारा पलायन एवं उमरबन से आई हुई प्रोफेसर सपना पटेल द्वारा महिलाशशक्ति एवम मनावर कॉलेज की मोनिका डाबर, प्रोफेसर सुरेश काउचे ,डॉक्टर अजनार, डा, सेवंता मुवेल इत्यादि द्वारा अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में विशेष रिमार्क डॉक्टर सुनील मोरे द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ प्रगति जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम का आभार डॉक्टर आईएस सस्तिया विश्व बैंक प्रभारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए शोधार्थी एवं पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
ब्रेकिंग