ब्रेकिंग
भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ...

शिवपुर थाना क्षेत्र का मामला: अवैध देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तारः जिंदा कारतूस बरामद,पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ 

के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। शिवपुर पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया।

शिवपुर थाना पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था। अब शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव के द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर सूचना मिलने पर शुक्रवार रात तत्काल कार्यवाही करते हुए शिवपुर पुलिस द्वारा संजय उर्फ़ संजू भारती पिता राम चंद्र भारती उम्र 43 साल निवासी उमरिया के कब्जे से एक देशी पिस्टल ओर एक जिन्दा कारतूस एवं एक चला हुआ कारतूस जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 25,27 आयुध अधिनियम का कायम किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाम को पूछताछ में युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं देने पर युवक की तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास से छिपा रखे अवैध देसी कट्टा मिला। जिंदा कारतूस भी मिले। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Install Android App -

इनका कहना है।
बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक अवैध हथियार लेकर आया था। देसी पिस्टल जप्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जांच चल रही है।

थाना प्रभारी विवेक यादव शिवपुर।