शिवपुर थाना क्षेत्र का मामला: अवैध देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तारः जिंदा कारतूस बरामद,पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। शिवपुर पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया।
शिवपुर थाना पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था। अब शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव के द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर सूचना मिलने पर शुक्रवार रात तत्काल कार्यवाही करते हुए शिवपुर पुलिस द्वारा संजय उर्फ़ संजू भारती पिता राम चंद्र भारती उम्र 43 साल निवासी उमरिया के कब्जे से एक देशी पिस्टल ओर एक जिन्दा कारतूस एवं एक चला हुआ कारतूस जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 25,27 आयुध अधिनियम का कायम किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाम को पूछताछ में युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं देने पर युवक की तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास से छिपा रखे अवैध देसी कट्टा मिला। जिंदा कारतूस भी मिले। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है।
बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक अवैध हथियार लेकर आया था। देसी पिस्टल जप्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जांच चल रही है।
थाना प्रभारी विवेक यादव शिवपुर।