ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

शिव कुंज की प्रतिकृति को देखकर प्रसन्नता से गदगद हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं आकर पर्यटन स्थल देखने की इच्छा जताई

मकड़ाई समाचार बड़वानी। बड़वानी में जन सहयोग से रचित पर्यावरणीय पाठशाला का दिन प्रतिदिन विकसित होता पर्यटन स्थल का स्वरूप देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान बहुत प्रसन्न हुए उन्होंने जिला प्रशासन की पहल पर जन सहयोग से रचित इस पर्यावरणीय पाठशाला को अनुकरणीय पहल निरूपित किया तथा कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा व उनकी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या के दिन रोपे गए सभी 30 हजार पौधे पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था एवं सुरक्षा पाकर लहलहा रहे हैं। वही शिवकुंज पर्यटन स्थल पर विकसित किए गए अध्यात्म, ध्यान, मनोरंजन एवं बच्चों के खेल कूद के साथ-साथ विकसित किए गए रमणीय स्थलों की जानकारी दी।

- Install Android App -

जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल्द ही शिवकुंज पर्यटन स्थल को स्वयं आकर देखने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा यह जन सहयोग से रचित पर्यटन स्थल बड़वानी जिले के लिए एक सौगात है जहां पर्यटक यहां आने पर सदैव सुरक्षा के प्रति आश्वस्त रहते हैं। यह पर्यटन स्थल रोजगार सृजन का भी सशक्त माध्यम बने ऐसी पहल भी करने के लिए उन्होंने कलेक्टर श्री वर्मा से कहा। शिव कुंज की प्रतिकृति भेंट करने के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।