विशाल श्री वीर तेजाजी शोभायात्रा महाआरती, प्रसाद एवं समापन
सुनील गोल्या रिपोर्टर मकड़ाई समाचार हरदा। शनिवार को जाट समाज के कुलदेवता, सत्यता के प्रतीक श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के 950वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में जाट समाज के द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज हरदा ने सभी स्वजातीय बन्धु ओ से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावें। वीर तेजाजी धर्मशाला आंवली घाट से शिवनी शिवपुर होते हुए दोपहर 1:00 बजे हरदा पहुंचेगी सतवास खातेगांव से हरदा आएगी।
कार्यक्रम इस प्रकार है।
: 04 फरवरी 2023, शनिवार दोप. 1.00 बजे से शोभायात्रा आरम्भ स्थल : वीर तेजाजी चौक, नेहरू स्टेडियम, हरदा शोभायात्रा समापन स्थल : वीर तेजाजी मंदिर, हंडिया महाआरती, प्रसाद एवं समापन होगा।
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें :-
87701 43874, 98260 24032, 62634 38008 99262 73466, 99267 64853, 96173 78170 – आयोजक –
समस्त नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज, हरदा