ब्रेकिंग
वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत !  मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या: न्यायालय ने महज 88 दिनों में सुनाई फांसी की सजा : न्यायाधीश ...

श्रेयश अयेर ने अपने डेब्यू मैच में लगाया शतक शतक लगेने वाले 16 वे भारतीय बल्लेबाज़ बने

खेल : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 258/4 के आगे से शुरू की। अब तक IND का स्कोर 96 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन है। श्रेयस अय्यर और अश्विन क्रीज पर है।

अय्यर ने लगाया शतक
टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा।

जडेजा ने नहीं उठाया मिले मौका का फायदा
दूसरे दिन के पहले ही ओवर में NZ ने जडेजा के खिलाफ LBW की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। कीवी टीम ने DRS लिया और रिव्यू में नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन से ऊपर थी और जडेजा नॉटआउट रहे। हालांकि जडेजा इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 112 गेंदों पर 50 रन बनाए। पहले दिन के खेल में कप्तान अजिंक्य रहाणे भी DRS पर बचने के बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे। भारत का छठा विकेट ऋद्धिमान साहा (1) के रूप में गिरा।

• 5वें विकेट के लिए अय्यर और जडेजा ने 226 गेंदों पर 121 रन जोड़े।

- Install Android App -

भारतीय टीम अगर 400 रन बनाने में कामयाब हो पाती है, तो एक तरह से मुकाबले में मनोवैज्ञानिक जीत हासिल कर लेगी। बता दें कि भारत ने 2013 से अब तक घरेलू टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भी 250 या इससे अधिक रन बनाए हैं उसे हार नहीं झेलनी पड़ी है।

NZ के लिए वापसी जरूरी
पहले दिन के पहले दो सेशन में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया था। हालांकि बाद में अय्यर और जडेजा की साझेदारी के बाद 3 विकेट लेने वाले काइल जेमीसन और एक विकेट लेने वाले टिम साउदी भी लय से भटके हुए नजर आए। साथ ही टीम के तीनों स्पिनर्स एजाज पटेल, रचिन रवींद्र और विलियम सोमरविले में अनुभव की कमी को साफ तौर पर देखा जा सकता है। कीवी टीम को अगर मुकाबले में बने रहना है तो पहले सत्र से ही भारतीय टीम पर दबाव बनाना होगा।

दोनों टीमें:

IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जेमीसन, विलियम सोमरविले