मकड़ाई समाचार खिरकिया। ग्राम पोखरनी में नेशनल हाईवे पर संत बुखार दास बाबा के के महंत गरीबदास मालाकार छनेरा से छीपाबड़ आ रहे थे। इसी दौरान ठाकुर ढाबे के समीप फोर व्हीलर गाड़ी में महंत गरीब दास बाबा सहित चार अन्य लोग बैठे हुए थे। गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से साइड सेट दरवाजा खोल कर सभी ने अपनी जान बचाई। नही तो बड़ा हादसा हो जाता और 4 लोग जिंदा जल जाते। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने पानी लाकर आग को बुझाया गाड़ी जलकर राख हो गई है। इस दौरान देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।
ब्रेकिंग