सुनील पटल्या बेड़िया। संत श्री सियाराम हॉस्पिटल बेड़िया को एक जुलाई को एक वर्ष पूर्ण हुआ है जिसमे हास्पिटल ने क्षेत्र में विश्वास कायम कर उपलब्धि हासिल की है। क्षेत्र के मरीजों को किफायती शुल्क में उपचार किया जा रहा है। वैसे तो कई मरीजो को अस्पताल में बेहतर उपचार कर मरीजो को राहत मिली है। लेकिन कुछ दिनों पूर्व हास्पिटल द्वारा एक वर्ष में दो बच्चो को जीवन दान दिया है। जिसमे एक समीप ग्राम बकावा व दूसरी बच्ची ग्राम नलवट की है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जितेन्द्र बिरला, डॉ. कपूरचंद चाचरिया व धर्मेंद्र बिर्ला ने बताया कि हॉस्पिटल को एक जुलाई में एक वर्ष पूर्ण हुआ है। जिसमे ग्राम नलवट के बालक का हाथ का अंगूठा पूरी तहर से अलग हो चूका था जिसे हास्पिटल की टीम व डॉ. नमित पवार द्वारा सर्जरी की गई थी जो पूर्ण सफल होकर अंगूठा पहले की स्तिथि में आकर हाथ काम कर रहा है। वही दूसरी बालिका ग्राम बकावा की है जिसे उलटी दस्त के साथ पानी की इतनी कमी हो चुकी थी जो अंतिम स्टेज पर चल रही थी जिसे हास्पिटल की टीम द्वारा उचित इलाज कर जीवनदान मिला है। संत श्री सियाराम हॉस्पिटल में सभी प्रकार की जाँच, आसीएयू, एनईएसयू, ईसीजी, एक्सरे, ओटी आदि की सुविधाओ के साथ प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम गोखले (एमबीबीएस, डीजीओ) प्रतिदिन सेवाए दे रहे है। यह हास्पिटल क्षेत्र के मरीजो के लिए मात्र एक हास्पिटल है जो 24 घंटे डाक्टर सहित स्टाप उपलब्ध रहते है। तीनो डायरेक्टरो ने बताया की यहां समय – समय पर शिविर लगाकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। बेड़िया क्षेत्र में निजी हॉस्पिटल खुलने से क्षेत्र में मरीजो को अन्य शहरों में नही जाना पड़ता है साथ ही इमरजेंसी सुविधाए के लिए 24 घन्टे एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहती है। वही जल्द ही हास्पिटल में नई आधुनिक सुविधाओ के साथ नई सौगाते जल्द मिलेगी। हास्पिटल को एक वर्ष पूर्ण होने पर स्टाप द्वारा शुभकामनाएं दी गई वही क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया गया।
ब्रेकिंग