मनावर पवन प्रजापत
मनावर । आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 74 वें गणतंत्र दिवस पर प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट परख साहित्य मंच कौमी एकता कमेटी अखिल निमाड़ लोक परिषद प्रेस क्लब बाकानेर द्वारा आयोजित संयुक्त गणतंत्र दिवस झंडा ऊंचा रहे हमारा कार्यक्रम में उप पंजीयक अधिकारी रूपाली ठाकुर को शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का चित्र भेटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप पंजीयक अधिकारी रूपाली ठाकुर ने कहा संपत्ति पंजीयन में महिलाएं खास करके मां बहन बेटी पत्नी को भागीदार बनाएं वह सभी परिवार की आदर्श और लकी भाग्यशाली होती हैं संपत्ति कृषि भूमि प्लाट या घरेलू भवन हो महिलाएं संपत्ति सुरक्षित रखती हैं । इस अवसर पर प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन जालिम सिंह तोमर अशफाक बबलू सैयद अखलाक अली तसव्वर हुसैन मलखान सिंह पटेल गुडविन बार चे आशीष सोनी कमल सोनी राजकुमार पंजाबी अंतिम सेन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत सेन ने किया आभार फिरोज खान आरके ने माना।