मकड़ाई समाचार टिमरनी। संयुक्त मोर्चा ने अनिश्चित हड़ताल के दौरान शनिवार को विधायक संजय साह को ज्ञापन सौंपकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को मांगे मनवाने के लिए समर्थन पत्र जारी करने हेतु निवेदन किया। विधायक संजय शाह द्वारा ज्ञापन प्राप्त करने के उपरांत मांग भरा समर्थन पत्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के नाम जारी किया और सहानुभूति पूर्वक मांगों पर विचार करने हेतु लेख किया गया। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि फिर भी यदि सरकार मांगे नहीं मानती है तो आगामी 2 अगस्त को मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। सहानुभूति पूर्वक मांगों का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है तो संगठन भी सरकार के साथ प्रतिबद्ध है मध्यप्रदेश एवं पंचायत अधिकारी संयुक्त मोर्चा द्वारा सम्मिलित सभी संगठनों के निराकरण हेतु अपनी बातें रखी है। इस दौरान मनदीप किरार अनिल कैथवास मुकेश लववंशी संदीप गौर सुमेर सिंह राजपूत रामकृष्ण गुर्जर मधुसूदन पाटिल राजेश पाटील रामकृष्ण तिल्लोरे जगदीश नरवरे सहित अन्य उपस्थित थे।
यह है संगठन शामिल
— ग्राम रोजगार सहायक एवं संविदा कर्मचारी
– पंचायत सचिव संगठन
– मनरेगा कर्मचारी संगठन
– मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी संघ
– मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ
– मध्य प्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ
– अभियंता संघ
– जिला एवं जनपद कर्मचारी संघ
– मध्यप्रदेश पंचायत समन्वयक अधिकारी संघ
– प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत डाटा ऑपरेटर संघ
– सोशल ऑडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन
– सहायक विस्तार अधिकारी संघ
– स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संघ
– प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण संघ
– मध्यान भोजन ग्रामीण संघ
– डीआरडी संघ
– वाटर शेड संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ